बैठक में सुरक्षा उपायों पर हुई चर्चा
जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग यूनियन कार्यालय में हुई। इस मीटिंग में अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह के साथ सभी कमेटी मेंबर और ऑफिस बेयरर शामिल हुए। बैठक में कंपनी के अंदर सुरक्षा नियमों का पालन और असुरक्षित वातावरण में काम करने से परहेज करने पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी कमेटी मेंबर्स ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के उपायों पर सुझाव दिए। सभी विचारों को सुनने के बाद महामंत्री आरके सिंह ने वरीय पदाधिकारियों से बात कर इसे अमल में लाने की बात कही। इस बैठक में हाल के दिनों में दो कमेटी मेंबर के रिटायर होने के कारण उनके रिक्त पदों को भरने पर भी चर्चा हुई। महामंत्री ने इन रिक्त स्थान पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के निबंधित चुनाव नियमावली के तहत प्रक्रिया पूरा करने का प्रस्ताव लाया, जिस पर सभी कमेटी मेंबरों ने समर्थन प्रदान किया। पूरा हो रहा सपना
यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि ट्रेड यूनियन के क्षेत्र में मजदूरों के सुरक्षित वातावरण में काम करने का उनका जो सपना था, वह पूरा हो रहा है। किसी भी अनहोनी की स्थिति में मजदूर का परिवार रोड पर नहीं आए। उसके जीवन यापन के लिए पर्याप्त धनराशि या संसाधन की व्यवस्था टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व कर्ताओं ने किया है। मजदूरों का आभार जतायाअध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में बाबा धाम यात्रा और रुद्राभिषेक की सफलता के लिए मजदूरों का आभार जताया। उन्होंने सुरक्षा के प्रति सबको गंभीर होने और टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर और बाहर भी सुरक्षित वातावरण तैयार करने की जरूरत बताई। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया। इस बैठक में टाटा मोटर्स कर्मचारी अरुण कुमार हाल में ही दुर्घटना के कारण जिनका स्वर्गवास हो चुका है उनके लिए 1 मिनट का मौन रखा गया। मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।