परीक्षार्थियों को न हो परेशानी : एसडीओ
JAMSHEDPUR: धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सोमवार को उनके कार्यालय में जिला मेजिस्ट्रेट, डीइओ, बीइओ और केंद्राधीक्षकों के साथ हुई बैठक में उन्होंने मंगलवार को परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी, पेयजल, शौचायल रोशनी आदि का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। किसी भी केंद्र में सीसीटीवी नहीं रहने या पेयजल, शौचालय, रोशनी समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं नहीं रहने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया। 20 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए अनुमंडल क्षेत्र में मैट्रिक के कुल 48 परीक्षा केंद्र हैं, जिसमें 10 पोटका प्रखंड में, सात पटमदा प्रखंड में और 31 परीक्षा केंद्र जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में हैं, जहां कुल 12738 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें तीन पटमदा में और बाकि 17 परीक्षा केंद्र जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 15041 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बैठक में बताया गया कि परीक्षा के लिए 20 फरवरी के सुबह छह बजे से नौ मार्च को शाम छह बजे तक परीक्षा केंद्र के पांच सौ मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी।