JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) ने विभिन्न परीक्षाओं का स्क्रूटनी रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया। घाटशिला कॉलेज की ओर से कॉमर्स के छह छात्रों व ग्रेजुएट कॉलेज की छह छात्राओं ने कॉमर्स में दोबारा कॉपी जांच के लिए आवेदन दिया था, लेकिन इनके नंबर पूर्ववत ही रहे। जेकेएस कॉलेज की ओर से कला एवं कॉमर्स के क्9 छात्रों ने आवेदन किया था। इसमें से पि्रंसिपल इकॉनोमिक्स के दो छात्रों को शून्य नंबर मिले थे। ये छात्र यूजी पार्ट वन के थे। सभी के नंबर कॉपियों की जांच के बाद यथावत हैं। बीटेक फोर्थ सेमेस्टर की बात करें तो सरकारी इंजीनियि¨रग कॉलेज व आरवीएस इंजीनिय¨रग कॉलेज के ख्8 छात्रों ने उत्तरपुस्तिका की दोबारा जांच को आवेदन दिया था। इनमें से दो छात्रों के नंबर में परिवर्तन हुआ है। रोल नंबर क्भ्ख्फ्08ख्0ख्09भ् के छात्र को बीटेक फोर्थ सेमेस्टर में इएमटी विषय में पहले ख्क् नंबर मिला था, दोबारा जांच के बाद इस छात्र को ख्ब् नंबर मिला। उसी तरह रोल नंबर क्भ्ख्फ्08ख्09भ् वाले छात्र को पीएस विषय में ख्भ् नंबर मिला था, दोबारा जांच के बाद उसे ख्9 नंबर मिला।

Posted By: Inextlive