घोटाला करना भाजपा के लिए कोई नई बात नहीं: डॉ अजय
जमशेदपुर (ब्यूरो): स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। अगर आप स्वस्थ्य हैं तभी आप अपना, समाज, देश एवं राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकते हैं। उक्त बातें इंडो डैनिश टूल रूम जमशेदपुर के एमडी आनंद दयाल ने सुमंत मुलगॉकर स्टेडियम जमशेदपुर में आयोजित आईडीटीआर के स्पोर्टस डे के अवसर पर कही: उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से शारीरिक विकास तो होता ही है आपसी सहयोग एवं अनुशासन की भावना भी बढ़ती हैइतना ही नहीं खेल से इंसान के अंदर जितने की तथा सफलता पाने की इच्छा जागरूक होती है। कई खेलों का हुआ आयोजन
इसके पूर्व स्पोर्टस को-ऑडिनेटर सुमीत सिंह ने स्पोट्र्स की शुरुआत कराई। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए काई प्रकार के इनडोर एवं आउट डोर गेम्स जैसे कैरम, चेस, वॉलीबाल, दौड़, गोला थ्रो, रस्सी खींच, सूई धागा आदि का आयोजन किया गया। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सुमीत सिंह, एमएस भूई, राज कुमार वर्मा, छबि कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, पी स्वाईन, एस घोष, एस भौमिक, रामबाबू वर्मा, गंगाधर राव, प्रितेश ठाकुर, आरपी सिन्हा, प्रवीण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।