मां शारदे को दी गई विदाई
CHAIBASA: शहर के महाविद्यालय, स्कूल व को¨चग संस्थानों में स्थापित मां शारदे की प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को रोरो नदी में धूमधाम से किया गया। इस दौरान कई संस्थानों में खिचड़ी भोग का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। गांधीटोला के आंगनबाड़ी केंद्र स्थित स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पहले भक्तों ने खिचड़ी भोग चढ़ाया। इसके बाद स्थानीय लोगों के अलावा सभी आने-जाने वाले लोगों को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इस दौरान अगर किसी की इच्छा बैठकर खाने की थी तो उसको ससम्मान बैठाकर भोग ग्रहण कराया गया। इसी तरह मधुबाजार स्थित ब्राइट-वे एकेडमी में बच्चों ने दोपहर में पहले खूब नृत्य किया.इसके बाद शाम चार बजे मां शारदे की प्रतिमा को रोरो नदी में गाजे-बाजे के साथ किया गया। बच्चों ने इस दौरान मां शारदे के ¨सदूर से अबीर-गुलाल एक-दूसरे को लगाकर खूब मस्ती की। इसी तरह स्वीट होप को¨चग संस्थान गांधी टोला में बच्चों ने पहले खूब अबीर-गुलाल एक-दूसरे को लगाया। इसके बाद रोरो नदी में मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया। इसी तरह डीपीएस स्कूल एण्ड इंटर कॉलेज में स्थापित मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन पूरे उत्साह के साथ किया गया। छात्र-छात्राएं रास्ते भर नाचते-गाते चल रहे थे। विसर्जन में निदेशक सह प्राचार्य प्रो। दीपेंद्र प्रसाद साव बच्चों की गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए थे, ताकि अच्छे से मां की प्रतिमा का विसर्जन हो सके। बड़ा नीमडीह स्थित संतोषी मंदिर के पास स्थापित मां शारदे की प्रतिमा का प्रजापति समाज ने पूरे हर्षोल्लास के साथ किया। टाटा कॉलेज स्थित जेनरल व आदिवासी हॉस्टल में स्थापित मां शारदे की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा।