&आपके अधिकार -आपकी सरकार आपके द्वार&य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जमशेदपुर प्रखंड के दक्षिण बागबेड़ा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): शिविर का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव और क्षेत्र के जिला पार्षद किशोर यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उपस्थित अतिथियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आपके द्वार में लाकर एक साथ दिया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथियों ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन के अंतर्गत कुल 15 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति आदेश पत्र और 100 लाभुकों को सरकार द्वारा प्राप्त कंबल का वितरण किया। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा, अंचल कार्यलय, आपूर्ति राशन कार्ड, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, श्रम विभाग, बिजली विभाग और झारखंड कौशल विकास मिशन के द्वारा भी स्टाल लगाकर लोगों की समस्या का समाधान किया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया पहाड़ सिंह, उपमुखिया कुमोद यादव, पंचायत सचिव लखी राज सरदार, स्वयंसेवक अमित आर्यन, सुशील यादव, संदीप विश्वकर्मा, नीतीश सिंह, मुखिया नीनू कुदादा, यमुना हांसदा, बाहमनी हेम्ब्रम, मायावती टूडू, वार्ड सदस्य सुरेश निषाद आदि लोग मौजूद थे।समिति की हुई मीटिंग
श्रीश्री हनुमान मंदिर शहीद चौक निर्माण समिति की एक बैठक आज साकची शहीद चौक स्थित मंदिर में हुई। मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विगत कार्यो की समीक्षा हुई। इस दौरान मंदिर में पंचमुखी हनुमान की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि पंचमुखी हनुमान की संगमरमर की प्रतिमा 7 फीट की होगो जो समिति के उपाध्यक्ष रमेश यादव के सौजन्य से राजस्थान के जयपुर से मंगाई जायेगी। मंदिर समिति की निर्माण हेतु पुन: नए लोगों को जोड़ा गया है। इसमें मुख्य सरंक्षक प्रभु श्री राम भगवान और माता सीता को बनायागया है। इसके अलावा मंदिर कमेटी में बतौर सरंक्षक रवि जायसवाल, राजेश सिंह बम, रत्नेश तिवारी, सुभाष पांडेय, रुद्रेश शुक्ला, ध्रुव मिश्रा, राजीव कुमार, दिनेश सिंह, हेमन्त साहू, मनोहर सिंह, मुन्ना चौबे, श्रीनिवास तिवारी, कमलेश दुबे, महेश सिंह, पवन ओझा को शामिल किया गया है। इनके अलावा पप्पू उपाध्याय, रितिका श्रीवास्तव और अजित शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, प्रभात साही, अमित संघी, सतीश मुखी, नागेश राव को संगठन सचिव और राजेश त्रिपाठी, पप्पू सिंह, निर्मल दीक्षित, श्याम अग्रवाल, पिंटू कुमार और मुकेश सिंह को सहायक सचिव बनाया गया है।

Posted By: Inextlive