कुचाई लूट कांड के पांच आरोपित दबोचे गए
SARAIKELA: कुचाई पुलिस ने अन्नापूर्ण फाइनेंस कंपनी के एजेंट से पिस्तौल की नोक पर 76247 रुपये एवं मोबाइल लूट के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरायकेला थाने में गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 18 नवंबर को चिरुडीह चौक कुचाई के पास पिस्तौल का भय दिखाकर अन्नापूर्ण फाइनेंस कंपनी का एजेंट से 76247 रुपये एवं मोबाइल की लूट हुई थी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी।
एसपी को मिली थी सूचना25 दिसंबर को एसपी काíतक एस को गुप्त सूचना मिली कि लूट कांड के आरोपित चाईबासा में रह रहे हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें कुचाई थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जेवियर चौक रोड, चाईबासा से घटना में शामिल मो तबरेज आलम, शहनवाज हुसैन एवं मो खालिद कुरैशी को घटना में लूटा गया मोबाइल, घटना का अंजाम देने में प्रयुक्त पिस्टल एवं बाइक के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। सभी ने घटना में संलिप्तता का अपना दोष स्वीकार किया। उन्होंने घटना में शामिल अन्य दो सहयोगी हेमंत प्रधान एवं धर्मवीर लकड़ा का नाम भी बताया। दोनों को आमदा ओपी अंतर्गत तेलाइडीह से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने लूट की घटना की योजना बनाने एवं कोलायडीह में कंपनी के एजेंट की रेकी करने तथा चिरुडीह चौक में खड़े तबरेज आलम एवं उसके साथियों को कोलायडीह से पैसा लेकर निकलने की सूचना देने की बात स्वीकार की है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी 1. तबरेज आलम, 22 वर्ष, बड़ी बाजार, थाना सदर, जिला पश्चिमी सिंहभूम। 2. शहनवाज हुसैन, 23 वर्ष, बड़ी बाजार, कुम्हार टोली, थाना सदर, जिला पश्चिमी सिंहभूम। 3.मो खालीद कुरैशी, 21 वर्ष, कुरैशी मुहल्ला, बड़ी बाजार, थाना सदर, जिला पश्चिमी सिंहभूम। 4.धर्मवीर लकड़ा, 31 वर्ष, ग्राम केंदो देवगम, थाना चक्रधरपुर, जिला पश्चिमी सिंहभूम। 5.हेमंत कुमार प्रधान, 24 वर्ष, तेजाईडीह, थाना खरसावां, जिला सरायकेला-खरसावां। मो तबरेज आलम का क्रिमिनल रिकॉर्ड 1.सदर थाना क्षेत्र में सात अप्रैल 2014 को जेवियर स्कूल से एडमिशन का डेढ़ लाख रुपये की लूट। 2. सदर थाना चाईबासा के पास 29 अप्रैल 2014 को प्रिया इलेक्ट्रोनिक से दो लाख रुपये की लूट। 3. सरायकेला थानांतर्गत हंसाहुड़ी वार्ड नंबर चार में दस जुलाई 2018 को सोने का चेन की छिनताई।4.सरायकेला वार्ड नंबर आठ में 18 सितंबर को सोने का चेन की छिनताई।
5. मुफस्सिल थाना चाईबासा के में चेन की छिनताई। इसके अलावे दर्जनों कांड कर चुका है। जब्त सामान 1. घटना में लूटा गया वादी का ब्लू रंग के रेडमी मोबाइल। 2. घटना करने में प्रयुक्त एयर पिस्टल। 3. घटना में प्रयुक्त गलैमर बाइक (जेएच 06 जे 5171) 4. विभिन्न कंपनी के पांच मोबाइल और सिम।