चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए संतरागाछी से पुणे स्टेशनों के बीच एक जोड़ी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02492 व 02491 संतरागाछी पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 से 28 जून तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02492 संतरागाछी पुणे साप्ताहिक स्पेशल संतरागाछी स्टेशन से 10,17 तथा 24 जून को खुलेगी और पुणे स्टेशन 12,19,26 जून को पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02491 पुणे संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल पुणे स्टेशन से 12,19,26 जून को खुलेगी और संतरागाछी स्टेशन 14,21 तथा 28 जून को पहुंचेगी।

दो मिनट के लिए रुकेगी

ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 02492 संतरागाछी पुणे साप्ताहिक स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार की रात 11:25 बजे संतरागाछी स्टेशन से खुलेगी और चक्रधरपुर स्टेशन दूसरे दिन अहले सुबह 03:58 बजे पहुंचेगी। दो मिनट का ठहराव के बाद यह ट्रेन सुबह 04 बजे पुणे के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन पुणे स्टेशन शनिवार की सुबह 09:05 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02491 पुणे संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शनिवार की शाम 05:40 बजे पुणे से खुलेगी और चक्रधपुर स्टेशन रविवार की रात 11:33 बजे पहुंचेगी । दो मिनट का ठहराव के बाद यह ट्रेन रात 11:35 बजे संतरागाछी स्टेशन की ओर रवाना होगी। संतरागाछी स्टेशन में यह ट्रेन सोमवार की सुबह 05:15 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों में रुकेगी

संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलसापुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड, अहमदनगर, दौंडचोरड, पुणे।

दो जोड़ी कोविड एसी स्पेशल ट्रेन रद

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर तथा चक्रधरपुर होते हुए चलने वाली दो जोड़ी कोविड एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 11से 20 जून तक रद कर दी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर से खुल कर टाटानगर होते हुए न्यू दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली कोविड एसी स्पेशल 11, 14, 17 तथा 18 जून को रद रहेंगी। वहीं न्यू दिल्ली से खुल कर टाटानगर होते हुए भुवनेश्वर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 02824 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर कोविड एसी स्पेशल 12, 15, 17 तथा 19 जून को रद रहेंगी।

भुवनेश्वर से खुल कर चक्रधरपुर होते हुए न्यू दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02855 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली कोविड एसी स्पेशल 12 व 19 जून को रद रहेगी। वहीं न्यू दिल्ली से खुल कर चक्रधरपुर होते हुए भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन नंबर 02856 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर कोविड एसी स्पेशल 13 व 20 जून को रद रहेगी। ज्ञात हो कि यास चक्रवाती तूफान के बाद भी रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का परिचालन पहले भी विभिन्न तिथियों में रद कर दिया था।

Posted By: Inextlive