-सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, शाम को आरती के बाद भोग का वितरण किया गया

JAMSHEDPUR: श्री साई द्वारकामाई मंदिर, राजीव पथ डिमना रोड मानगो से नये साल के पहले गुरुवार को साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से शुरू हुई पालकी यात्रा मानगो चौक तक गई। यहां से पुन: मंदिर आने के बाद यात्रा समाप्त हुई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शाम को आरती के बाद भोग वितरण किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में राजन शर्मा, उमाशंकर शर्मा, जीत सिंह, नवनीत झा, दीपक गुप्ता, अमित शर्मा, राहुल शर्मा सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

गोलमुरी में आज से बंटेंगी फ्000 नौकरियां

श्रम-नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से गोलमुरी स्थित नियोजनालय में शुक्रवार से दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला शुरू होगा जो दूसरे दिन शनिवार तक चलेगा। मेले की शुरुआत सुबह क्क् बजे से होगी, जबकि बहाली प्रक्रिया सुबह दस बजे ही शुरू हो जाएगी। इसमें राज्य के बेरोजगार युवाओं/युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के उद्देश्य से विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक नियोजन एसबी झा ने बताया कि इस मेले में ख्भ् से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी। सभी कंपनियों में फ्000 तक रिक्तियां हैं। मेले में मैट्रिक, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा व इंजीनिय¨रग सभी तरह के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को रामकृष्ण फोर्जिग, जुस्को लिमिटेड, यूरेका, हाइड्रो इंजीनिय¨रग, लावा इंटरप्राइजेज आदि कंपनियों ने मेले में आने की सूचना दी है। उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल व छाया प्रति के साथ उपस्थित होंगे।

Posted By: Inextlive