छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: आरपीएफ के आदित्यपुर पोस्ट में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर टीवी राव ने गुरुवार की सुबह मालगाड़़ी से कट कर खुदकुशी कर ली। आदित्यपुर टाटानगर में पो¨स्टग होने के बाद वह तनाव में चल रहा थे। 11 जुलाई से वह अपने ड्यूटी से फरार थे। बिना किसी को बताए ही गायब हो गए थे। गुरुवार की सुबह अचानक वे आदित्यपुर बेलीब्रिज के पास रेलवे ट्रेक पर पहुंचे और मालगाड़़ी के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। उनके गर्दन के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। टीवी राव की पो¨स्टग हावड़ा से डोंगवापोसी में कर दी गई थी। इसके बाद जून माह में उनको आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट में पो¨स्टग कर दी गई। रेल सूत्रों की माने तो आदित्यपुर पोस्ट में पो¨स्टग होने के बाद वे तनाव में थे। किसी से बात भी नहीं करते थे। आरपीएफ के बैरक में नहीं रह वह आदित्यपुर में ही एक किराए के मकान में अकेले रहते थे। इनका परिवार हावड़ा में है। आरपीएफ पोस्ट से 11 जुलाई से किसी को बिना बताए ही गायब हो गए। आरपीएफ के अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क ही नहीं हो पाया। आदित्यपुर बेलीब्रिज के पास सुनसान रहता है। वहां कोई आना जाना नहीं करता। इस बात की जानकारी टीवी राव को थी और वह सादे लिबाज में ब्रिज के समीप पहुंच गए और ट्रेन का इंतजार करने लगे। जैसे ही मालगाड़़ी सुबह 7.40 बजे ट्रैक पर पहुंची टीवी राव ने ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मृतक के पत्नी को दे दी गई है। वह हावड़ा से जमशेदपुर पहुंच चुकी है। हालांकि आरपीएफ इस पूरे मामले को दुर्घटना का मामला देने के प्रयास में है। जबकि रेल सूत्रों की माने तो टीवी राव ने खुदकुशी की है। जीआरपी थाना प्रभारी सूरजा सुंडी ने बताया कि आरपीएफ के एएसआई टीवी राव ने ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली है। वह कई दिनों से ड्यूटी नहीं आ रहा था। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि मालगाड़ी से टक्कर होने से एएसआई टीवी राव की मौत हुई है।

Posted By: Inextlive