एक निजी डॉक्टर की लापरवाही से दिव्यांग हो चुके बच्चे के मामले में नया मोड़ आया है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): मामले में डिमना मेन रोड स्थित साकेत हॉस्पिटल के प्रबंधक ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर रोहित का इलाज नि:शुल्क करने की बात कही। इसके बाद तत्काल विकास सिंह रोहित को लेकर साकेत हॉस्पिटल गए। डॉक्टरों ने रोहित का एक्स-रे करवाया और रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि रोहित की हड्डी मजबूत हो गई है। हाथ सीधा करने के लिए इसका ऑपरेशन करना होगा। उन्होंने कहा कि रोहित की उम्र कम है। हड्डी के बगल से एक बहुत ही बारिक नस रहता है जो नंगी आंख से दिखाई नहीं देता। नस कट जाने से हाथ काम करना बंद कर देगा। माता-पिता रोने लगे
डॉक्टरों ने रोहित का इलाज उच्च स्तरीय अस्पताल में कराने को कहा। डॉक्टरों ने उन्हें सीएमसी वेल्लोर जाने की सलाह दी। यह सुनकर रोहित के माता-पिता रोने लगे। रोहित के पिता संतोष ठाकुर ने बताया कि वे प्राइवेट सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं, सीएमसी वेल्लोर ले जाने के लिए पैसे कहां से लाएंगे। इसपर विकास सिंह ने पैसे की व्यवस्था करने की बात कही। विकास सिंह ने कहा कि डॉ एम आलम की गिरफ्तारी के लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। डॉ। एम आलम की गलती के कारण रोहित आज विकलांग हो गया। उन्होंने कहा कि अपने साथियों से सहयोग लेकर रोहित का इलाज हर हाल में करवाऊंगा। इसके बावजूद पैसे कम पड़े तो डॉक्टर एम आलम के नर्सिंग होम के बाहर रोहित के माता-पिता के साथ बैठकर भिक्षाटन भी करेंगे। साकेत हॉस्पिटल में विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, दुर्गा दत्ता, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा रोहित आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive