रोड बना निर्माण सामग्री स्टॉक करने की जगह
जमशेदपुर (ब्यूरो) । आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में लोग जमकर मनमानी कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा नियम कानून तो खूब बनाए जा रहे हैं, लेकिन इसे लागू करने की कोई सिस्टम नहीं होने के कारण मनमानी बढ़ती जा रही है। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है। वैसे नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है, लेकिन लोगों को भी अब इसकी आदत सी हो गई है। उनकी हरकतों से साफ लगता है कि वे इस लाइन को फॉलो कर रहे हैं कि हम नहीं सुधरेंगे।
रोड पर रखी है नि
र्माण सामग्री
आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत गम्हरिया में सर्विस लेन की स्थिति हर जगह बदहाल है, लेकिन यहां रोड पर ही बिल्डिंग मेटेरियल डालकर रोड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जा रहा है$ इस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यही नहीं भवन की निर्माण सामग्री कई-कई दिनों तक रोड पर ही पड़ी रहती है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है$
बालू से स्किट होते हैं वाहन
रोड पर ही बालू रखे होने के कारण कई बार दुर्घटना की भी स्थिति बनती है$ बालू रोड पर फैलने के कारण कई बार बाइक सवार स्किट कर गिर जाते हैं, लेकिन इसपर ध्यान देने वाला कोई नहीं है$ इतने से ही हद नहीं हो जाती, विभागीय कार्यों के लिए भी सामग्री सर्विस रोड पर ही रखी जाती है। अभी क्षेत्र में पाइपलाइन का काम होना है। इसके लिए बड़े-बड़े पाइप भी सर्विस रोड पर ही छोड़ दिए गए हैं। इस कारण आधा रोड ब्लॉक हो गया है।
इन जगहों पर है सामग्री
- बड़ा गम्हरिया में एमटीसी सतबहिनी के पास सर्विस लेन पर ही पाइप रखा गया है।
- गम्हरिया घोड़ा बाबा मंदिर के पास सर्विस लेन पर ही ईंट रखा है
- छोटा गम्हरिया आईडीबीआई बैंक एटीएम के पास बालू और ईंट रखा गया है
निगम में इसे लेकर कई नियमों का प्रावधान है और इसके अनुसार ऐसे लोगों की सामग्री को जब्त किया जा सकता है और फाइन भी लगाई जा सकती है। हालांकि इसे लेकर निगम की ओर से कई बार कार्रवाई भी की गई है, लेकिन आम लोगों को भी जागरूक होना चाहिए। लोगों को समझना होगा कि यह रोड हमारे लिए है और हमारे कारण किसी को परेशानी न हो, इसे ध्यान देना होगा।
गिरिजा शंकर प्रसाद, नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम