बाग-ए-जमशेद के पास लगा घंटों जाम
जमशेदपुर (ब्यूरो): सोमवार की सुबह साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर के पास घंटों लंबा जाम लगा रहा। पुलिस तो पुलिस, उनकी मौजदूगी में कुछ दबंग टाइप के लोग भी लाठी भांजते नजर आए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन अबतक मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।जुबिली पार्क गेट है बंदबता दें कि संस्थापक दिवस की तैयारी को लेकर जुबली पार्क के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। गेट आगामी 7 मार्च तक बंद रहने की सूचना भी गेट पर लगा दी गई है। ऐसे में ओल्ड कोर्ट रोड से बिष्टुपुर और बिष्टुपुर से मानगो की ओर जाने वाले लोग बाग-ए-जमशेद से होते हुए जा रहे हैं। इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।जवान दिखा रहा था दबंगई
रोड पर वाहनों के अचानक बढ़ जाने के कारण बाग ए जमशेद के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां घंटों जाम लगा रहा। इस बीच वहां ट्रैफिक पुलिस के साथ ही टाइगर मोबाइल के जवान भी पहुंच गए। टाइगर मोबाइल के जवान जाम हटाने में कम बल्कि दबंगई दिखाने में ज्यादा लगे रहे। इनमें एक जवान तो सिटी में मशहूर है और लंबे समय से टाइगर मोबाइल में ही है। कई बार उसके बारे में शिकायत भी सामने आ चुकी हैं। अरेस्ट करने की धमकीआज मानगो निवासी एक युवक शेख आकिब बिष्टुपुर जा रहा था। बाग-ए-जमशेद के पास वह जाम में फंस गया। इस बीच एक पुलिस वाले ने उसे पीछे से मार दिया। जब उसने विरोध किया तो पुलिस वाले ने धमकी देते हुए कहा कि भाग जाओ नहीं तो अरेस्ट कर थाना ले जाएंगे। इसके बाद आकिब ने अपने पिता को फोन करना चाहा तो पुलिसवाले में उसका मोबाइल छीन लिया और बाद में गाली-गलौज करते हुए फोन वापस कर दिया। इस बात से आकिब काफी भयभीत है।पुलिस की मौजूदगी में भांजी लाठीजाम के दौरान एक और नजारा देखने को मिला। यहां पुलिस वाले क्या कर रहे थे, यह तो वे ही जानें, क्योंकि उनकी मौजूदगी में ही एक व्यक्ति ने एक युवक का कॉलर पकडक़र डंडे से पिटायी शुरू कर दी। उसी वक्त एसएसपी का काफिला भी उधर से गुजर रहा था और कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। इस तरह की सिचुएशन में अक्सर ऐसा होता है, और पुलिस वाले मूकदर्शक बने रहते हैं। दंबग टाइगर मोबाइल का जवान भी उस दौरान वहीं था, लेकिन वह भी मूकदर्शक बना रहा।