POTKA : पूर्वी सिंहभूम जिले में हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर तेतला काली मंदिर के समीप शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रेलर व हाईवा के बीच भीषण टक्कर हो गयी। घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौत मौके पर हो गयी। वहीं दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। सूचना पर पोटका थाना प्रभारी अशोक राम व एएसआइ विरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा में फंसे चालक के शव को गैस कटर की मदद से वाहन को काटकर बाहर निकलवा। हाइवा चालक की पहचान सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के उरमाल निवासी रूसू गोप (38)के रूप में की है। वहीं ट्रेलर चालक होमलाल राम (39) बिहार के छपरा जिला अंतर्गत गड़खा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल भेद दिया है।

एएसआइ विरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़बिल (चाईबासा) से आयरन ओेर लेकर ट्रेलर जमशेदपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा से तेतला काली मंदिर के पास टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेलर के परखच्चे उड़ गये और सड़क पर ही मलबा बिखर गया। इस घटना में लोहे का एंगल चालक होमलाल राम के सीने में को आर-पार कर गया। बाद में पुलिस ने गैस कटर की मदद से चालक के शव को वाहन से बाहर निकाला।

बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी

नोवामुंडी : नोवामुंडी बाजार से जोड़ा जाने के दौरान पावर हाउस समीप आगे जा रहे युवक को धक्का मारने से दोनों युवक जख्मी हो गए हैं। पावर हाउस गेट में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को जख्मी हालत में लेकर नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे पांच नंबर से स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स जाने वाले रास्ते पर पावर हाउस समीप की है। घटना के बिषय में सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि दशरथ महाकुड़ अपने लखनसाई दोस्त से बुलेट गाड़ी मांगकर जोड़ा जा रहा था। वह जैसे ही पावर हाउस समीप पहुंचा ही था कि आगे पैदल चल रहे जोजो कैंप के संतोष कुमार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बुलेट से गिरने के कारण दशरथ महाकुड़ को सिर,हाथ व पैर में गंभीर चोट लगी है जबकि संतोष कुमार को हल्की चोटें आईं है।

Posted By: Inextlive