बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा
JAMSHEDPUR: नेशनल हाइवे (एनएच)-33 में गुरुवार दोपहर एक बजे सैमसंग कंपनी के मिस्त्री विकास और साला श्रीधर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुघर्टना में मिस्त्री विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि श्रीधर को गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची उलीडीह पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया हैं। सैमसंग कंपनी में मिस्त्री मृतक विकास मूल रूप से देवघर के करीब भागा गांव के निवासी थे वह मानगो के शंकोसाई के अविनाश नगर में राम विजय शर्मा के मकान में परिवार के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि मृतक सुबह साले धीरन को लेकर कंपनी के काम से घाटशिला गए थे। वहां से वापस लौटते समय दोपहर एक बजे बालीगुमा के पास हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालीगुमा के पास सड़क पर बड़ा गढ्डा है। गढ्डे के अचानक सामने आते ही विकास ने ब्रेक लगाया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची उलीडीह पुलिस ने साले धीरन को एजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हलात में उसे टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। विकास के मूल गांव में परिजनों को फोन किया गया है।
300 मीटर घसीट ले गया ट्रक
शंकोसाई के अविनाश नगर निवासी अमित कुमार की एनएच 33 पर बालीगुमा में वर्कशाप है। दुर्घटना ठीक उनकी दुकान के सामने हुई। घटना के समय में दुकान में ही मौजूद प्रत्यक्षदर्शी अमित ने बताया कि गड्ढे के पास जैसे ही विकास ने स्कूटी को ब्रेक लगाया उनके पीछे आ रहा ट्रक तेज रफ्तार ट्रक उनकी स्कूटी को रौंदता हुआ निकल गया। ट्रक में स्कूटी फंस गई। ट्रक स्कूटी के साथ विकास को तकरीबन 300 मीटर आगे तक घसीट ले गया। हादसा इतना भयंकर था कि विकास की लाश दो हिस्सों में बंट गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया। उसका नंबर भी नोट नहीं किया जा सका। हादसे के बाद वहां एकत्र हुए लोग घबरा गए इसलिए ट्रक का पीछा नहीं किया जा सका।