स्कॉर्पियो ने परिवार को कुचला, एक की मौत
CHAIBASA: हाटगम्हरिया-बलंडिया के बीच सरडिया चौक में नशे में धुत होकर स्कॉर्पियो ड्राइवर ने एक युवती समेत तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ माह का एकच्बच्चा समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को चाईबासा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान सरडिया गांव निवासी 25 वर्षीय शशीकला सुरीन के रूप में हुई है। घायलों में सुबानी सुरीन व उसका आठ माह काच्बच्चा शामिल हैं। हादसे में स्कोर्पियो चालक बबलू गोप (27 वर्ष) और विभास कुमार गोप (27 वर्ष) भी बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने चालक बबलू की बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे वह वहीं बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बबलू और विभास को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर हुई मौतसरडिया गांव से सिराम सुरीन अपनी पत्नी सुबानी सुरीन, भतीजी शशिकला सुरीन व आठ माह च्े बच्चे के साथ चाईबासा में गले की बीमारी की जांच कराने रविवार की सुबह बजरंगी बस से आए थे। इलाज कराने के बाद ये सभी लोग चाईबासा से दोपहर करीब 2.30 बजे दिव्या बस से वापस सरडिया लौट रहे थे। सरडिया में गुगुरा बाइसुबा चौक पर बस से उतरकर पूरा परिवार सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच हाटगम्हरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियों ने सड़क किनारे खड़ी सुबानी सुरीन, शशिकला सुरीन व आठ माह च्े बच्चे को धक्का मार दिया और सीधे दीवार से जा टकराई। इस वजह से शशिकला स्कोर्पियो और दीवार के बीच दब गई और और मौके पर उसकी मौत हो गई।
नशे में धुत थे स्कोर्पियो सवार लोग स्कोर्पियो में कुल चार लोग सवार थे। इनमें बबलू गोप, विभास कुमार गोप, टिपरु गोप व आनंद गोप शामिल हैं। सभी हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कालीमाटी निवासी हैं। गाड़ी बबलू गोप चला रहा था। ये सभी हाटगम्हरिया से बालंडिया की ओर घूमने जा रहे थे। नशे में होने के कारण गाड़ी पर से नियंत्रण हट जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। नेवी का फार्म भरने चाईबासा आई थी शशीकलाहादसे में मृत शशिकला ने पिछले साल महिला कालेज चाईबासा से स्नातक किया। मृतका के पिता विजय सुरेन ने बताया कि बेटी शशिकला चाईबासा में नेवी की तैयारी के लिए फर्म भरने गयी थी। फार्म भरकर सकुशल बस से वापस आई। घर आने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। तभी स्कोर्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।