रियल हीरो रख रहे हैं सुरक्षा का पूरा ख्याल
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोरोना से जंग में जमशेदपुर पुलिस के कंधे पर न सिर्फ लॉकडाउन फॉलो कराने की जिम्मेदारी है, बल्कि खुद पुलिस को अपनी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखना पड़ रहा है। कड़ी ड्यूटी करने के बाद पुलिसकर्मी रोज अपनी वर्दी धो रहे हैं। सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर घरवालों से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं। यहीं नहीं पुलिसकर्मियों खाना खाते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण पेश कर रहे हैं। ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मियों ने घर पहुंचकर पत्नी और बच्चों को भी वर्दी नहीं छूने का साफ संदेश दे रखा है। पुलिसकर्मी घर या बैरक पहुंचकर और घर से निकलने से पहले सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं जो पुलिसकर्मी बैरक में रहते हैं वे भी रोजना वर्दी धो रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी बाखूबी पालन कर रहे हैं। जहां पहले बैरक में साथियों के साथ मिलकर भोजन करते थे, वे अब अलग-अलग बैठकर खाना खा रहे हैं । वहीं साफ-सफाई का भी बैरक में पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
मास्क लगाना अनिवार्यसभी पुलिसकर्मियों को अधिकारियों ने अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का निर्देश दिए हैं। पुलिसकर्मियों को हाथ बार बार फेस पर नहीं लगाने की हिदायत भी दी गई है। यदि किसी पुलिसकर्मी को खांसी-जुकाम और बुखार है तो वह अपने थानेदार या फिर पुलिस लाइन में है तो सीनियर अधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।
चेकिंग में सोशल डिस्टेंसिंग पुलिसकर्मियों को सड़क पर चेकिंग के दौरान सोशल डिस्टेंस रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। अनावश्यक रूप से सड़को पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ही कर्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान मरीज और उनके तीमरदारों को भी सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील पुलिसकर्मी कर रहे हैं। फुल शर्ट जरूरी कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को फूल स्लीव की टी-शर्ट या शर्ट पहने के लिए कहा गया है। पुलिसकर्मियों को स्पष्ट आदेश है कि वह अपने बचाव से संबधित सभी तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करें। हाथों में ग्लव्स का इस्तेमाल करने के साथ ही सैनिटाइजर से भी बार बार हाथ साफ करने और ड्यूटी के दौरान हेलमेट नहीं पहने के निर्देश दिए गए हैं। बोले पुलिस अधिकारीड्यूटी खत्म होने के बाद घर लोटते समय फोन कर घर के बाहर टॉवल और एक बाल्टी गर्म पानी मंगाकर रख लेते हैं। घर पहुंचने के साथ ही सारे समान को पहले सैनिटाइज करते हैं और वर्दी को घर के बाहर ही गर्म पानी में डालकर नहाने चले जाते हैं। 20 मिनट के बाद वर्दी को खुद ही धोकर फिर नहाते हैं। मैंने डेली रूटीन में इसे शामिल कर लिया है। अपने थाने में हर किसी को इसे डेली रूटीन में शामिल करने को कहा है।
रणविजय शर्मा, थाना प्रभारी, गोलमुरी मैं डेली रूटीन का सारा काम खुद ही कर रहा हूं। कोरोना से बचाव के लिए मैं दिन दो बार नहाता हूं और वर्दी को घर जाते ही धो लेता हूं। घर में जब तक खुद को सैनिटाइज नहीं कर लेता तब तक किसी भी चीज तो हाथ नहीं लगाता हूं। कपड़ों को धूप में काफी देर तक सुखाता हूं। मैंने अपने परिवार को भी घर पहुंचा दिया है। थाने में सारे साथी को भी ये सारे नियम को फॉलो करने के लिए कहता हूं। कुणाल कुमार, थाना प्रभारी, साकचीलॉकडाउन में पुलिसकर्मियों की ड्यटी कई जगह पर लगी हुई है। मैं खुद ड्यटी कर रहा हूं। घर जाते ही पहले नहाता हूं और वर्दी को गरम पानी में एक घंटे तक भीगोने के बाद उसे खुद धोता हूं। फिर नहाने के बाद खुद को सैनिटाइज करता हूं। घर पर मैं सोशल डिस्टेंसिंग का नियम फॉलो करता हूं अपने थाने मैं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाता हूं।
राजीव सिंह, थाना प्रभारी, कदमा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पर्याप्त मात्रा में मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क भी पुलिसकर्मियों के बीच बांटे गए हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को साफ-सफाई रखने के निर्देश भी लगातार दिए जा रहे हैं। हम लोगों से भी रोज अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों में ही रहें। जबतक कोई बहुत जरूरी काम ना हो तब तक घर से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनूप बिरथरे, एसएसपी, ईस्ट सिंहभूम