रांची से जयपुर के लिए की सीधी उड़ान शुरू हो
जमशेदपुर (ब्यूरो): सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि चैंबर के सदस्यों के साथ-साथ झारखंड राज्य में रहने वाले राजस्थान के मूल निवासियों की भावनाओ से मंत्री को अवगत कराते हुए रांची से जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य से बड़ी संख्या में लोग राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आते हैं। खास कर जयपुर, सालासर, खाटू, झुंझुनू, अजमेर आदि के साथ ही जयपुर के लिए भी कोई सीधी उड़ान नहीं है। इस कारण ट्रेन से जाना पड़ता है। काफी समय लगने के कारण आपात स्थिति में लोग जयपुर या राजस्थान के किसी भी हिस्से में समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान तीर्थ यात्रा के लिए धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध है और यही कारण है कि रांची से जयपुर के लिए सीधी उड़ान अनिवार्य रूप से अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीधी उड़ान (झारखंड की राजधानी रांची से राजस्थान की राजधानी जयपुर तक) शुरू हो जाने से न केवल झारखंड के विभिन्न हिस्सों से जयपुर तक यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि सरकार के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत भी होगा। बूस्टर डोज लेनेवाले सम्मानित
बागबेड़ा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आज सीनियर सिटीजन खास कर वैसे लोग जिनके कोरोना वैक्सीनेशन के सेकेंड डोज का 9 महीना हो गया उन्हें रविवार को बूस्टर डोज दिया गया। बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह और भाजयुमो जिला महानगर सदस्य मुकेश सिंह के द्वारा आज बूस्टर डोज लेने वालों को गुलाब फूल, मास्क देकर और लड्डू खिलाकर सम्मानित भी किया गया। मौके परांची से जयपुर के लिए की सीधी उड़ान शुरू हो