30 मार्च को साकची झंडा चौक से निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा
जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री श्री बाल मंदिर सेवा समिति द्वारा साकची झंडा चौक में 48वां रामनवमी महोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। महोत्सव की शुरुआत सोमवार को राम दरबार की प्रतिमा स्थापना के साथ हो गई। समिति के सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष सप्तमी, अष्टमी, नवमी को पूरे विधि विधान के साथ पूजन कार्य होंगे। आयोजन को लेकर पूरे साकची बाजार को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं बजरंगबली के पताकों से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही साकची झंडा चौक में भव्य दरबार का भी निर्माण किया जा रहा है।दिखाएंगे करतब
उन्होंने कहा कि 30 मार्च की शाम सात बजे रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा साकची के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पूजा पंडाल में आकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन करने के लिए खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया गया है। सुमन अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च की दोपहर 30 बजे विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। विसर्जन जुलूस में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन, मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन होगा। कहा कि शहरवासियों के विशेष आग्रह पर हिसार से हनुमानजी को आमंत्रित किया गया है जो जुलूस का मुख्य आकर्षण रहेगा।
इनका है योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव सुमन अग्रवाल, निर्मल जालुका, ओम प्रकाश अग्रवाल, नरेश संघी, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित अग्रवाल, अंकित मोदी, बजरंग अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी,अभिषेक भालोटिया, विष्णु धानुका, सतीश शर्मा, सुरेश काउंटिया, हर्ष अग्रवाल, रिषु अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, लक्ष्य खिरवाल, राजू मवंडिया, रिंकू जालुका, गौरव बरवालिया, प्रमोद जालुका आदि का अहम योगदान है।