भूतनाथ मंदिर में महिलाओं ने की तलवारबाजी
जमशेदपुर (ब्यूरो): इस मंदिर में हनुमान जी की नई प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गयी। जय श्रीराम के जयकारा के साथ महिलाओं द्वारा झंडा पूजन और एक से बढक़र एक खेल का प्रदर्शन किया गया। वहीं कई महिलाओं ने तलवारबाजी का खेल भी किया। महिलाओं का खेल का प्रदर्शन देखते ही बन रहा था। मौके पर बतौर अतिथि राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण सहित मंजू सिंह, डॉ। कविता परमार। लता सिन्हा, सीता सिंह, अनीता सिंह, राहुल सहाय, उदय शंकर प्रसाद, दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, दुपटटा ओढ़ाकर एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया। इसे सफल बनाने में संयोजक देविका सिंह, महामंत्री राजश्री पत्ती। उपाध्यक्ष डॉ। पूर्णिमा, पूनम सिन्हा। रूही पासी बिग, एडवोकेट विनीता सिंह, रश्मि दास, संगीता राज, नेहा भारद्वाज, नीता, गायत्री दास, नीतू आदि का योगदान रहा। मालूम हो कि यह महिला अखाड़ा है जहां महिलाओं के द्वारा खेल का प्रदर्शन किया जाता है।शरबत, चना-गुड़ का वितरण
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा सोमवार को रामनवमी अखाड़ा के अवसर पर मानगो गोलचक्कर के समीप झंडा जुलूस में शामिल भक्तों के बीच गुड, चना, शरबत एवं ठंडा पानी का वितरण किया गया। शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबुका, प्रीति कावंटिया के सौजन्य से किया गया। इसे सफल बनाने में नीतू अग्रवाल, ममता अग्रवाल आदि का योगदान रहा। विभिन्न अखाड़ों में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र का जन्मोत्सव रामनवमी के शुभ अवसर पर दसवीं के दिन रामनवमी झंडा जुलूस में अटूट श्रद्धा व आस्था के साथ जमशेदपुर के राम भक्तों के साथ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। दशमी के मौके पर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निकलने वाले 50 से ज्यादा अखाड़े में शामिल होकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया साथ ही दर्जन भर शिविर में शामिल होकर राम भक्तों की सेवा की। मंत्री बन्ना गुप्ता साकची बंगाल क्लब के सामने शिविर, साकची बसंत टॉकीज इलेक्ट्रॉनिक शो रूम शिविर, मानगो पुल के पास कैम्प, मानगो खुदीराम चौक शिविर, साकची बाटा चौक ठंडे पानी का शिविर, साकची जंबो अखाड़ा, मानगो दाई गुट्टू बड़ा हनुमान मंदिर, मानगो तैलिक एकता मंच मानगो बाजार का कैंप, मानगो कुंवर बस्ती ओल्ड पुरुलिया रोड शिविर, अशोक टॉवर के श्री बजरंग क्लब के द्वारा आयोजित शिविर, मानगो जवाहरनगर रोड नं 4 शिविर, मानगो समता नगर हनुमान अखाड़ा अवधेश सिंह अखाड़ा, मानगो आशियाना सिटी में नवीनीकर समिति, मानगो डिमना रोड राजेंद्र नगर बाल्टी कारखाना शिविर, मानगो डिमना रोड राजस्थान धर्मशाला शिविर, मानगो डिमना रोड हीरा होटल के पास शिविर, सोनारी नर्स क्वार्टर हनुमान मंदिर, सोनारी एरोड्रम मार्केट के पास सीरियल, कदमा रंकिणी मंदिर के पास शिविर, निर्मल चौक कदमा शिविर, जुगसलाई शिविर, श्री दुर्गा अखंड अखाड़ा, जुगसलाई रथ गली, जुगसलाई एमई स्कूल रोड राजस्थान शिव मंदिर, श्री महावीर अखंड अखाड़ा समिति, जुगसलाई झारखंड नगर परसुडीह (श्यामा प्रसाद कॉलेज के पास) श्री श्री शिव हनुमान अखाड़ा, बर्मामाइंस ईस्ट प्लान्ट बस्ती, नवयुवक संघ स्व श्री राजकुमार सिंह अखाड़ा में शामिल हुए।