भाजयुमो की रैली 10 को
जमशेदपुर (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 30 मई, 2022 को केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो द्वारा 30 मई से 15 जून तक देश भर में 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैपूजा मैदान से शुरू भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि 10 जून को संध्या 4 बजे कदमा गणेश पूजा मैदान से विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा विकास तीर्थ बाइक रैली विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान पहुंच समाप्त होगी। उन्होंने बताया की विकास तीर्थ बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य सरकार के 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को जन-जन तक पहुंचाना है।राजनीति की बदली संस्कृति
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है यह हमारे लिए गर्व का विषय है। कहा कि प्रधानमंत्री के ये आठ साल गरीबों का जीवन बदलने वाले रहे हैं। गरीब को सरकारी योजना का पूरा लाभ मिले इसके लिए जनधन योजना के तहत खाते खुलवाए गए जो पारदर्शिता और सुशासन का आधार बन गए हैं। कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सेवा ही संगठन का नारा दिया पीएम ने कहा कि गरीब भूखा नहीं सोएगा देश में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है जिससे उन्हें पांच लाख रुपये तक मुफ्त में इलाज मिलने लगा है