राकेश्वर पांडेय ने मनाया 60वां जन्म दिन
JAMSHEDPUR: राष्ट्रीय इंटक के वरीय सचिव व दर्जनों यूनियनों के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय का 60वां जन्म दिन मंगलवार को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर धूमधाम से मनाया गया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से सुबह दस बजे पहले केक कटिंग किया गया फि र पांडेय को पुष्पहार पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन हुआ। इस मौके पर शहर की दर्जनों कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ काफ संख्या में मजदूर नेताओं ने पांडेय को बधाई दी। इनमें टिनप्लेट, टायो, टाटा पावर, न्यूवोको, टीआरएफ , तार कंपनी, टीएसपीडीएल, जेम्को, इंकैब आदि कंपनियों के नेता व मजदूर शामिल थे।
शामिल हुए करीब 20 यूनियनों के प्रतिनिधिटाटा ग्रुप की छोटी-बड़ी 20 से अधिक कंपनियों की यूनियन में अध्यक्ष रहे मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के जन्म दिन समारोह पर सुबह से ही विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी व यूनियन नेता उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। राकेश्वर पांडेय की धर्मपत्नी सीता पांडेय व उनके परिवार के तमाम सदस्यों के अलावा इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव, शिवलखन सिंह, विनोद राय, परविंदर सिंह सोहल, संजय झा, मनोज सिंह, अमन सिंह, त्रिदेव, श्रीकांत सिंह, ददन सिंह, पिंटू सहित कई यूनियनों के नेता उपस्थित थे।
राकेश्वर पहुंचे चेशायर होमराकेश्वर पांडेय ने निक्को जुबिली पाक जाकर चेशायर होम के बच्चों के साथ भ्रमण किया और राइड का आनंद लिया। इसका आयोजन निक्को पार्क यूनियन की ओर से किया गया था।
यूथ इंटक ने बांटा कंबल झारखंड प्रदेश यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय एवं राष्ट्रीय महामंत्री रितेश राज के नेतृत्व में राष्ट्रीय इंटक के वरीय सचिव राकेश्वर पांडेय के जन्मदिन पर सर्वप्रथम बिष्टुपुर स्थित आवास पर पहुंचकर यूथ इंटक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें मोमेंटो देकर एवं केक कटवा कर उनका जन्मदिन मनाया। उसके बाद दोपहर दो बजे साकची स्थित निर्मल भवन ओल्ड एज होम में राकेश्वर पांडे की उपस्थिति एवं यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडे एवं नितेश राज के नेतृत्व में नाश्ता एवं कंबल का वितरण 150 लोगों के बीच किया गया। कार्यक्त्रम में शिखा चौधरी, अवधेश सिंह, प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी पिंटू श्रीवास्तव, डीएन पांडेय, अरुण त्रिपाठी, मीरा तिवारी, अमृत झा, उषा सिंह आदि मौजूद थे।