लोयला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में सामाजिक संस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार की ओर से हुआ आयोजन.


जमशेदपुर (ब्यूरो): रविवार को लोयला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में सामाजिक संस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार टाटानगर की ओर से जीवन जीने का नया अंदाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य वक्ता विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर रेकी ग्रैंड मास्टर राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) ने लगभग ढाई घंटे तक प्रशंसा, प्रेरणा व प्रोत्साहन से पाएं सुख, शांति, समृद्धि से संबंधित सकारात्मकता भरे अपने विचार विस्तार से कई प्रसंग सुनाते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जीवन दो जोन में बंटा है। ए यानि सकारात्मकता और बी यानी नकारात्मकता। उन्होंने दोनों जोन के बारे में कहानियों के माध्यम से समझाया। नजरअंदाज करें


राज दीदी ने घर के सदस्यों सास-बहू, जेठानी, देवरानी, से लेकर दोस्तों के बीच की नकारात्मकता को दूर करने की चर्चा की। राज दीदी ने जीवन जीने के मंत्र के 5 -सूत्र भी सबसे साझा किये। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपकी बुराई करे तो उसे नजरअंदाज करें। उसकी नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलें। आगे कहा कि हर व्यक्ति की जुबान पर मां सरस्वती विराजमान है। विचार, वाणी और व्यवहार की शुद्धता ही बेहतर जीवन का निर्माण करती है। कहा कि आपके कार्य को कोई क्रेडिट दे या न दे आप अपना सर्वोत्तम देना जारी रखें। हर्ट न हों क्योंकि हर्ट सबसे निम्नतर की ऊर्जा है, जो आपके जीवन में आते हुए सुख, शांति, समृद्धि को रोकती है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा शुभ और सकारात्मक बातें करनी चाहिए। किसी भी मनुष्य को अपशब्द और नकारात्मक बातें नहीं करनी चाहिए। शब्दों की शक्ति पहचानेंराजेश्वरी मोदी ने तोल मोलकर बोलने व शब्दों की शक्ति को पहचानने को कहा। कहा कि ऐसा न बोलें जिससे किसी को तकलीफ हो। उन्होंने कहा कि जो दूसरों को देंगें वही आपको वापस मिलेगा। किसी को हर्ट करेंगे तो हर्ट होंगे और जब हर्ट हों तो आत्मचितन करें। राजेश्वरी मोदी ने कहा कि जीवन की भाग दौड़ व तेज गति में किसी का भी हक न लें। अपने निर्मल मन व सहज स्वभाव से जीवन को आसान बनाया जा सकता है। संस्था की टाटानगर सेंटर हेड उमा अग्रवाल सुल्तानिया एवं उनकी मुख्य सहयोगी प्रीति अग्रवाल सुल्तानिया ने बताया कि एनआरएसपी लगातार सतयुग लाने के लिए काम कर रहा है, जहां लोग विचारों, शब्दों और कर्मों में सकारात्मक है। एनआरएसपी का मानना है कि अच्छे स्वास्थ्य, धन, सुख, शांति और समृद्धि से भरपूर एक सफल जीवन के प्रबंधन, नेतृत्व और जीने में संबंध मुख्य बल हैं। गणेश वंदना से कार्यक्रम की हुई शुरुआत

इससे पहले गणेश वंदना पर आधारित नृत्य एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शुक्रिया शुक्रिया शुक्रियागीत पर आधारित संस्था की महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियंका अग्रवाल ने किया।इनकी रही उपस्थितिइस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, समाजसेवी रतनलाल सुल्तानिया, मुरलीधर केडिया, अशोक भालोटिया, अशेाक गोयल, विजय आनन्द मूनका, आनन्द चौधरी, मृदू शाही समेत सैकड़ों श्रोता मौजूद थे।इनका रहा योगदानकार्यक्रम के आयोजन में संतोष अग्रवाल सुल्तानिया, प्रमिला गोयल, संध्या मुरारका, शैल अग्रवाल सुल्तानिया, आशा चौधरी, सरला मुरारका, किरण अग्रवाल सुल्तानिया, विद्या अग्रवाल, पिंकी सिंह, स्मिता मुनका, सरिता अग्रवाल, लक्ष्मी भरतीया, सुधा अग्रवाल सुल्तानिया, सुषमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive