सामाजिक संस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार जमशेदपुर की ओर से हो रहा आयोजन


जमशेदपुर (ब्यूरो): विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) अपने विचार और सुमधुर वाणी से सबके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए 29 सितंबर को जमशेदपुर आ रही हैं। सामाजिक संस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार जमशेदपुर द्वारा नारायण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल परिसर के कुसुम कमानी ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का नाम &आजीवन खुश रहने का मंत्र&य है। इसे सफल बनाने को लेकर जोर-शोर से तैयारिेयां चल रही हैं। इस संबंध में संस्था की जमशेदपुर सेंटर हेड प्रीति अग्रवाल (सुल्तानिया) की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम एक बैठक हुई। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर की सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक शहरवासी राज दीदी के सुन सकेंगे। दूसरे चरण का कार्यक्रम दोपहर 3 से 4 तक वरदान रेकी की क्लास होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश पत्र का वितरण जारी है।लगी है टीम
कार्यक्रम के आयोजन में स्मिता मूनका, सरिता अग्रवाल, लक्ष्मी भरतिया, पिंकी सिंह, आशा चौधरी समेत पूरी टीम लगी हुई है। मालूम हो कि विगत 20 अगस्त से ब्रह्म मुहूर्त के सत्संग में राज दीदी ने 60 दिनों की विशेष साधना की शुरुआत की है। यह साधना हमारे परिवार, संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति और पूरे विश्व के लोगों के शांत, प्रसन्न, स्वच्छ और शुद्ध मन के लिए समर्पित है। दिव्य ग्रंथ &नारायण शास्त्र&य के अनुसार, यदि मन शांत और प्रसन्न है, तो जीवन में हर पल खुशी होती है। राज दीदी ने सभी से आग्रह किया है कि वे इस दिव्य साधना से जुड़ें और अपने अपनों को भी जोड़ें, ताकि जीवन हर पल सुखमय हो।

Posted By: Inextlive