रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में हुई.


जमशेदपुर (ब्यूरो): इस बैठक में 21 सूत्री सांगठनिक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही पारित प्रस्ताव को अमल में लाने हेतु अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गए। मनोज मिश्रा ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्र में मूलभूत सुविधा एवं आवश्यक संसाधन दिलाने की दिशा में एसोसिएशन पूरे गंभीरता से कार्य करेगा साथ ही कर्मचारियों के बच्चों एवं घर की महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्पेशल कोचिंग क्लासेस, कम्प्यूटर क्लासेस तथा सिलाई कटाई प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रम का संचालन भी करेगा। वहीं महासचिव बुद्धदेव भौमिक ने बताया कि एसोसिएशन का उद्देश्य कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को यथा संभव सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि रेलवे के मानव हित से जुड़े उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाना भी इस एसोसिएशन का प्रमुख कार्य है, ताकि रेलवे के प्रति लोगों में सम्मान एवं आदर के भाव हो और इसे आंदोलन में नुकसान पहुंचाने की वस्तु न माना जाए।


दी गई जिम्मेदारी

इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए नए दायित्व भी दिए गए। इनमें उपाध्यक्ष अभिषेक शाही (गार्ड) को स्वास्थ्य सेल का प्रमुख बनाया गया है। वहीं संयुक्त सचिव विकास कुमार, (टेक्निशियन ) को शिक्षा सेल प्रमुख, संयुक्त सचिव संदीप सिंह (वरीय टेक्निशियन) को लंगर एवं सेवा सेल का प्रमुख तो संयुक्त सचिव रवि रंजन (टेक्निशियन) को कार्यालय प्रमुख एवं महासचिव के विशेष सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह न्यूटन सोय एवं जितेन्द्र कुमार (दोनों वरीय टेक्निशियन) को संगठन सचिव, जयराम प्रजापति (टेक्निशियन) को जनसंपर्क सेल का प्रमुख जबकि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एस पी विश्वास (टेक्निशियन) को शिकायत सेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें सहयोग करने के लिए संजय महतो को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यक्रम के अंत में राजखरसावां में कार्यरत नवनियुक्त रेलकर्मी तापस विश्वास के असमय निधन पर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में राकेश रंजन, जीवन कुमार, सुशील शर्मा, मोती पाठक सहित अन्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive