वाह! श्रद्धालुओं को टिकट बेच कर रेलवे को हुआ 2,36,500 लाख का फायदा
JAMSHEDPUR: आदित्यपुर में आयोजित राधास्वामी सत्संग कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे थे। सत्संग की समाप्ति के बाद वापस लौटने के लिए बुधवार की देर शाम गुरुवार की दोपहर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। बुधवार की रात 9.30 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन में इन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। वहीं गुरुवार को जम्मू तवी एक्सप्रेस में भी खचाखच भीड़ इन श्रद्धालुओं की रही।
जारी किया आंकड़ाइसे लेकर रेलवे ने पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सेंटर) और यूटीएस (काउंटर) से टिकटों की बिक्री का आंकड़ा जारी किया है। गत 10 से 15 मार्च तक रेलवे को इन श्रद्धालुओं को टिकट बेच कर 2,36,500 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। टिकटों की सबसे ज्यादा बिक्री 15 मार्च को हुई। इस दिन यूटीएस काउंटर से 670 यात्रियों ने टिकट लिया जबकि पीआरएस काउंटर से सबसे ज्यादा टिकटों की बुकिंग 13 मार्च कोई हुई। यहां से 219 ने रिजर्वेशन कराया। जानकारी के अनुसार 10 मार्च को यूटीएस काउंटर से एक और पीआरएस से 22 यात्रियों ने टिकट लिया और इससे रेलवे को 6935 रुपये का राजस्व मिला।
इसी तरह 11 मार्च को केवल पीआरएस काउंटर से 44 यात्रियों ने टिकट लिया, जिसके एवज में रेलवे को 11,195 रुपये, 12 मार्च को यूटीएस से 2 यात्रियों ने 75 रुपये मूल्य के टिकट लिए जबकि पीआरएस से 57 यात्रियों ने 13 हजार 340 रुपये, 13 मार्च को यूटीएस से 15 यात्रियों ने 1780 रुपये और पीआरएस से 219 ने 45 हजार 405, 14 मार्च को यूटीएस से 440 यात्रियों ने 48 हजार रुपये और पीआरएस से 159 से 25 हजार 970 रुपये मूल्य और 15 मार्च को 670 यात्रियों ने 69 हजार 600 और पीआरएस से 69 यात्रियों ने 14 हजार 200 रुपये मूल्य के टिकटों की खरीदारी की। इन 6 दिनों में यूटीएस काउंटर से 1127 यात्रियों ने टिकट कराया जिससे रेलवे को 1 लाख 19 हजार 455 रुपये और पीआरएस काउंटर से 570 यात्रियों द्वारा करायी गई बुकिंग से 1 लाख 17 हजार 45 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। इस दौरान 287 स्लीपर का रिजर्वेशन कराया गया।