jamshedpur news 2024 : पीएसटी 11 ने जीता चैंबर प्रीमियर लीग-2024 का खिताब
जमशेदपुर (ब्यूरो): सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आर्मरी ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय चौथे क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीपीएल) के खिताब पर पीएसटी 11 ने कब्जा जमा लिया। 16 जनवरी से खेले जा रहे मैच का फाइनल गुरुवार की दोपहर 12 बजे से पीएसटी-11 और पीआरडब्ल्यू-11 के बीच खेला गया, जिसमें पीएसटी-11 ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विपिन अग्रवाल रहे।किया सम्मानित मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि समापन समारोह दोपहर 2 बजे से आर्मरी ग्राउंड में ही आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल एवं विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त राज्य कर (प्रशासन) रतन लाल गुप्ता ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर तथा सभी खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया।रोमांच पैदा किया
उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि सीपीएल के छह टीमों पीएसटी-11, एक्जिक्यूटिव-11, पीआरडब्ल्यू-11, टेऊड-11, इंडस्ट्री-11 एवं टैक्स एंड फायनेंस-11 का चयन किया गया था, जिसके बीच लीग मैच खेले गये। इन लीग मैचों में आगे रहनेवाली चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच गुरुवार की सुबह 8 बजे शुरू हुआ। पूरे मैच के दौरान मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बैट्समैन भूपेन्द्र यादव रहे जिन्होंने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैचों में रोमांच पैदा कर दिया। वहीं बेस्ट बॉलर लाला बधानी रहे और बेस्ट फील्डर मोहन लढ्ढा को चुना गया।इनकी रही मौजूदगी इस आयोजन में अनंत मोहनका, मनोज गोयल, उमेश खीरवाल, मोहित मूनका, आनंद चौधरी, सुगम सरायवाला, सौरव संघी सन्नी, अमिष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल कुमार अग्रवाल, संदीप मुरारका, सुमन नागेलिया, बिमल बाकरेवाल, राजेश रिंगसिया, विमल अग्रवाल, दीपक चेतानी, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, शुभम सेन, कमल मकाती, आकाश मोदी, अमित सरायवाला, रोहित काबरा आदि उपस्थित थे।