‘पेशेवर जीवन में आत्मविश्वास, संचार कौशल जरूरी’
जमशेदपुर (ब्यूरो): गम्हरिया स्थित एक्सआईटीई कॉलेज ने स्नातक और स्नातकोत्तर महिला छात्रों के अंतिम वर्ष के लिए क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला छात्रों के बीच कौशल, सहज ज्ञान, क्षमताओं, प्रक्रियाओं और संसाधनों को विकसित और मजबूत करना है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू), भारत सरकार ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक रेखा शर्मा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग और डॉ। फादर फ्रांसिस ईए एसजे, प्रिंसिपल एक्सआईटीई के साथ ही वाइस प्रिंसिपल मुक्ति क्लेरेंस एसजे उपस्थित थे।प्रिंसिपल ने की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत एक्सआईटीई कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पेशेवर जीवन में आत्मविश्वास, संचार कौशल, पारस्परिक कौशल और तार्किक तर्क के महत्व पर जोर दिया जाता है। कार्यक्रम को तीन सत्रों में बांटा गया। पहला सत्र जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ। मनीषा टाइटस ने लिया। उन्होंने नौकरी के साक्षात्कार का सामना करने की कला पर ध्यान केंद्रित किया। एक्सआईटीई कॉलेज के अंग्रेजी विभाग से प्रो। शालू कांत ने दूसरा सत्र लिया। अंत में प्रो। अकिंचन खाक्सा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर डॉ संचिता घोष चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।अहसीन इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप आयोजित
मानगो स्थित अहसीन इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने ट्रेंडी-वेंडी, कलर पॉप, रेन डांस, ड्रीम कैसल, माइंड वंडरलैंड आदि जैसी कई एक्टिविटी में भाग लिया। समर कैंप में बच्चों को एक समृद्ध और पूर्ण अनुभव प्रदान किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ। अर्चना द्विवेदी ने कैंप के समापन पर माता-पिता से अपने बच्चों की रचनात्मकता को पहचानने, पोषण करने और उसकी सराहना करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। समर कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।