अब इलेक्शन में एडमिशन का लोचा!
25 के बाद एडमिशन लिया तो क्या होगा?केयू के कॉलेजेज में यूजी और पीजी पार्ट वन में विदाउट फाइन एडमिशन का लास्ट डेट 25 अक्टूबर और विद फाइन लास्ट डेट 30 अक्टूबर है। ऐसे में 26 से पहले यानी 25 अक्टूबर तक इलेक्टोरल रोल अगर प्रिपेयर कर लिया जाता है, तो उन स्टूडेंट्स का क्या होगा जो 25 से 30 अक्टूबर के बीच एडमिशन लेंगे। इन स्टूडेंट्स का नाम इलेक्टोरल रोल में नहीं जा पाएगा और ये इलेक्शन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।5 महीने तक कहीं एडमिशन होता है क्या?
किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में शायद ही 5 महीने तक एडमिशन प्रोसेस चलता हो, लेकिन केयू में ऐसा होता है। केयू के वीसी भी इस बात से काफी नाराज हैं। उन्होंने आई नेक्स्ट से बात करते हुए कहा कि कॉलेजेज को एडमिशन का एक क्लोजिंग डेट जरूर डिसाइड करना चाहिए। इंटरमीडिएट का रिजल्ट मई में ही आ चुका था और ग्रेजुएशन पार्ट वन में एडमिशन अभी तक चल रहा है। इसी तरह यूजी पार्ट थर्ड का रिजल्ट कई मंथ्स पहले आया लेकिन पीजी पार्ट वन का एडमिशन अभी भी जारी है।
हम कोशिश कर रहे हैं कि 26 तक इलेक्टोरल रोल प्रिपेयर कर यूनिवर्सिटी को भेज दिया जाए। जहां तक 25 के बाद यूजी और पीजी पार्ट वन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का सवाल है, यूनिवर्सिटी का इंस्ट्रक्शन हम फॉलो करेंगे। - डॉ आरके दास, प्रिंसिपल, को-ऑपरेटिव कॉलेज इलेक्टोरल रोल तैयार किया जा रहा है। यूजी और पीजी में लेट फाइन के साथ एडमिशन तो 30 अक्टूबर तक होने हैं। 25 के बाद एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए जैसा कहा जाएगा हम वैसा ही करेंगे।-डॉ उषा शुक्ला, प्रिंसिपल, ग्रेजुएट कॉलेज कॉलेजेज स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन को गंभीरता से लें और जितने स्टूडेंट्स का इलेक्टोरल रोल तैयार हो जाए उसे भेजें बाद वालों के लिए बाद में व्यवस्था की जाएगी। कम से कम इलेक्शन पर काम शुरू तो हो।- डॉ सलिल कुमार रॉय, वीसी केयू
Report by : amit.choudhary@inext.co.in