प्रांतीय यादव महासभा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास मौजूद रहे। सम्मान समारोह से पूर्व जिला कमेटी की एक बैठक भी हुई जिसमें महासभा की जिला इकाई का गठन किया गया। इसके तहत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ऊषा यादव, चिकित्सा स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ रामनरेश राय, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामदरश राय, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो विजय कुमार यादव, डेयरी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विपिन सिंह यादव और युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष प्रताप यादव को बनाया गया। शॉल और मोमेंटो दिया गया
इसके बाद समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद संध्या प्रधान, डॉ निहारिका यादव, डॉ अनीता यादव, प्रो डॉ विशेश्वर यादव, डॉ निशा यादव, डॉ मनोज कुमार यादव, डॉ प्रभाकर, डॉ धीरज, डॉ अभिनव, राजद नेता राधे प्रसाद यादव, राम भगवान राय, कांग्रेस नेता आनंदमय पात्रो, अखिलेश यादव, राजकिशोर यादव, अरुण यादव, भाजपा नेता गुंजन यादव, मिथिलेश यादव, जेएमएम नेता व रणजी क्रिकेटर मनोज यादव, टाटा वर्कर्स यूनियन कमेटी मेंबर कृष्णा यादव, गुलाब यादव, श्याम सुंदर गोप, हीरालाल यादव, जिला पार्षद किशोर यादव, समाजसेवी रामवचन सिंह, चंदन यादव सहित अन्य शामिल थे। समाज रत्न सम्मान मौके पर स्व। बालचंद यादव, स्व। रामपुकार राय, स्व। हरदेव सिंह यादव, स्व। शारदा सिन्हा के प्रतिनिधि को मरणोपरांत समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इनका रहा योगदान समारोह को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव, संजय यादव, कृष्णा कुमार यादव, शशि चंद्रमणि राय, आनंदमय पात्रो, सागर प्रसाद यादव, महेंद्र यादव बंटी, ओमप्रकाश, उदित यादव, सूरज यादव, अश्विनी, केशव, सागर राय, मुन्ना सहित अन्य का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive