खड़गपुर में बने पीपीई किट
JAMSHEDPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल सहित सभी मंडलों के रेलवे डाक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों सहित फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए खड़गपुर मडंल में 3752 पीपीई किट तैयार किया है। इस किट को टाटानगर रेलवे अस्पताल के डाक्टर, नर्स व फ्रंट लाइन कर्मचारियों को दिया जाएगा। पीपीई किटों का उत्पादन मुख्य रूप से खड़गपुर डिवीजन व दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा किया जा रहा है। पीपीई किट में फेस कवर, आई शील्ड, एनएस-95 मास्क, गाउन, शू कवर, दस्ताने आदि शामिल हैं। उपयोग की जाने वाली सामग्री रक्त और शारीरिक तरल पदार्थों के लिए अभेद्य है।
पहले होती है जांच खड़गपुर में पीपीई किट बनाने वाले रेलकर्मियों की पहले जांच की जाती है। फिर कार्य स्थल की सफाई कर सैनिटाइज किया जाता है। इसके पश्चात किट बनाने वाले कर्मियों की हाथ धोने के बाद ही किट का निर्माण करने की इजाजत दी जा रही है।दिया जा रहा मास्क-सैनिटाइजर
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रेलकर्मियों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी हैंड सैनिटाइजर व मास्क का वितरण कर रही है। रेलवे द्वारा फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर का निर्माण चक्रधरपुर मंडल सहित सभी मंडलों में किया जा रहा है। इन उत्पादों का वितरण रेलवे द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन कर्मचारियों के बीच कर रही है।
आदित्यपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज शनिवार को मिला। जांच में मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। आदित्यपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज का कोई टैवल्स हिस्ट्री नहीं है। 10 जून को मरीज को बुखार होने पर वह जांच कराने टीएमएच पहुंचा। इस दौरान संदेह होने पर उसे टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कर लिया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीडि़त परिवार के कुल आठ सदस्यों का भी नमूना लेकर जांच कराया गया लेकिन उन सभी का रिपोर्ट नगेटिव आया, जो राहत की बात है। फिलहाल सभी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ। हिमांशु भूषण ने कहा कि मरीज के आवासीय क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही उस क्षेत्र का सर्वे किया जाएगा। उसके बाद पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का नमूमा लेकर जांच कराया जाएगा। इस मरीज को लेकर बीते दो दिनों से आदित्यपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।