पावर सिस्टम बना विजेता
जमशेदपुर (ब्यूरो): पहला इंटर जेडीसी वाटर पोलो टूर्नामेंट का समापन हो गया। विगत 2-3 मई को आयोजित इस टूर्नामेंट में पावर सिस्टम चैंपियन बनकर उभरा। इस टूर्नामेंट में 25 टीमों ने भाग लिया था और प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी शामिल थे। मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोट्र्स एक्सीलेंस सेंटर, टीएफए और स्पोट्र्स, संजय कुमार सिंह, स्पोट्र्स एडवाइजरी कमिटी (एसएसी) के चेयरमैन और ओलंपियन आनंद मेनेजेस ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।दिखी कड़ी प्रतिस्पर्धा टूर्नामेंट का फाइनल सिक्योरिटी और पावर सिस्टम के बीच खेला गया। मैच में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा के बीच पावर सिस्टम चैंपियन बनकर उभरा, जबकि सिक्योरिटी टीम फस्र्ट रनर अप रही तो कोक प्लांट ने सेकंड रनर अप के रूप में अपनी जगह पक्की की। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।
विप्रो ने अरका जैन के 3 स्टूडेंट्स को किया लॉक
अरका जैन विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक के तीन छात्रों को विप्रो कंपनी ने लॉक किया है। गुरुवार को विप्रो कंपनी द्वारा अरका जैन यूनिवर्सिटी में कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया। कैंपस ड्राइव में 50 से भी 'यादा छात्रों ने भाग लिया, जिसमे अंतिम रूप से 3 छात्रों का सिलेक्शन हुआ। चयनित होने वालों में राहुल मुखर्जी, अनूप कुमार और प्रेम राज शामिल हैं। इन्हें एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद पोस्टिंग होगी। ट्रेनिंग के दौरान 2 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है। डीन डॉ अश्विनी कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई दी है। प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर रेज राहुल ने बताया कि आने वाले समय में भी ऐसे ही प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होते रहेंगे।