सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की पोस्टर की लांचिंग
जमशेदपुर (ब्यूरो): इस अवसर पर अतिथि के रूप में संयुक्त आयुक्त (प्र), राज्य कर पारिजात मंजुल उपस्थित थे। विमोचन कार्यक्रम में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्थानीय दुकानदारों के समक्ष ऑनलाईन व्यापार एक चुनौती बन गई है। स्थानीय दुकानदार दुकानें खरीदकर या किराये पर लेकर भारी मात्रा में स्टॉक रखते हैं तथा अपने-अपने कर्मचारियों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं और कर्मचारियों और उनके परिवार के भरण-पोषण की भी जिम्मेदारी लेते हैं। इस तरह सभी दुकानदार राज्य एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अहम भागीदारी निभाते हैं। स्थानीय दुकानदार हमारे दुख-सुख के साथी भी हैं। चैंबर ने लोगों से परिवार के साथ बाहर निकलने और देख-समझ कर खरीदारी करने की अपील की है।इनकी रही उपस्थिति
समारोह को उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, उपाध्यक्ष किशोर गोलछा, सचिव भरत मकानी, पीयूष चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। विमोचन समारोह में विपिन भाई अडेसरा, राजा सिंह, किशोर सिंघानिया, विशाल सारडा, दिलीप अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, हर्ष अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार रखे। समारोह का संचालन मानद महासचिव मानव केडिया ने किया। इस मौके पर बीएन शर्मा, पवन शर्मा, पवन नरेडी, कमल सिंघानिया, शंकर लाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मदन गुप्ता, किशन संघी, अनिल रिंगसिया, चंद्रकांत जटाकिया, करण ओझा, विनोद सावा, विमल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
31 अक्टूबर को आगरा में सम्मानित होंगे राजेश मार्डीपरसुडीह थाना क्षेत्र के सरजमदा निदिरटोला निवासी आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी को 68वीं बार रक्तदान कर कोल्हान का पहला आदिवासी बनने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 31 अक्टूबर को ताज की नगरी आगरा में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें &इंडियन यूथ आईकॉन अवॉर्ड 2022&य के लिए चुना गया है। आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल पर्ल ब्लू में होने वाले इस रंगारंग सम्मान समारोह का आयोजन जय बोलानी इंडिया ग्रुप तथा युवा एवं खेलकूद महासंघ, आगरा के द्वारा किया जा रहा है। सम्मान समारोह की जानकारी उन्हें संस्था द्वारा ईमेल के माध्यम से दी गई है। जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रबंधक संजय चौधरी सहित वीवीडीए जमशेदपुर इकाई के सभी सदस्यों ने राजेश मार्डी को बधाई दी है।