पुलिस ने खदेड़ा, नाले में गिरा युवक, गंभीर
जमशेदपुर (ब्यूरो) : जमशेदपुर पुलिस भले ही अपराध और अपराधियों की रोकथाम में मुस्तैद न हो, लेकिन वाहन की जांच पूरी मुस्तैदी से करती है। अगर हेलमेट जांच की बात हो तो फिर जिले की पुलिस के क्या कहने। किसी भी थाना क्षेत्र में चले जाएं, वहां आपको बैरियर लगाकर या साइड में पुलिस वाहन खड़ी कर वाहन जांच करने का नजारा दिख ही जाएगा। यहां एक खास बात और है कि पुलिसवाले किसी दुकान, पेड़ या दीवार से छुप कर खड़े रहते हैं और जहां कोई बिना हेलमेट का बाइक सवार दिखा, वे कुछ इस तरह एक्टिव हो जाते हैं और इतनी फुर्ति में छलांग लगाकर बाइक सवार के सामने आते हैं। इसी तरह का एक वाकया आज टेल्को थानान्तर्गत प्लाजा चौक पर सामने आया। वाहन जांच कर रही पुलिस की फुर्ती से घबराकर एक बाइक सवार युवक नाले में गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोट आयी है।
गायब हुए पुलिसकर्मी
घटना के बाद भीड़ बढ़ते देख पुलिस वाले वहां से गायब हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग और भाजयुमो के नेता घायल युवक को टेल्को अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एचडीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस आज प्लाजा चौक के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच राधिकानगर निवासी युवक नीतीश ठाकुर बाइक से जा रहा था। अचानक पुलिस वाले के सामने आ जाने के कारण उसने बाइक पर अपना नियंत्रण खो दिया और नीचे नाले में गिर पड़ा। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ बढऩे लगी। लोग पुलिस वालों को भला-बुरा कह रहे थे। माहौल बिगड़ते देख पुलिस वाले एक ऑटो में बैठकर वहां से निकल गए। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।समझाकर भीड़ हटायामौके पर पहुंचे समाज सेवी ओम प्रकाश सिंह, भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर रोड से भीड़ हटाया। अमित सिंह ने कहा कि टेल्को कॉलोनी में ट्रैफिक चेकिंग करनी है तो लेबर ब्यूरो और रिंग रोड जैसी जगह पर करनी चाहिए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। स्थानीय लोगों का कहना पुलिस के दौडऩे की वजह से युवक नाले में गिरा।