CHAKRADHARPUR: चाईबासा पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुदाबुरू पीदा वनग्राम के जंगल से भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली आकाश मुंडू उर्फ सोमा मुंडू उर्फ लाका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पश्चिम सिंहभूम के एसपी डाक्टर अजय ¨लडा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जीवन कन्डुलना दस्ता का सक्रिय सदस्य था। नक्सली के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस, नक्सली पोस्टर, बैनर आदि बरामद किया है। इसके अलावे पुलिस ने पिदा से कुदाबुरु जाने वाली कच्च्ची सड़क में सर्च कर सड़क में गाढे़ गए चार केन बम बरामद कर बम को कोबरा 209 के बीडीडीएस टीम द्वारा विनष्ट किया गया। एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की गुदड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत होईलोर, गोसरा, कुदाबुरु पीदा वनग्राम के जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन जीवन कन्डुलना का दस्ता की भ्रमणशील है। सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस तथा कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने कारवाई कर नक्सली को गिरफ्तार किया है।

गुदड़ी पीदा वनग्राम का है रहनेवाला

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार 26 वर्षीय कुख्यात नक्सली आकाश मुंडू उर्फ सोमा मुंडू उर्फ लाका कुदाबुरू टोला पीदा वनग्राम थाना गुदड़ी जिला पश्चिम सिंहभूम का रहने वाला है। नक्सली आकाश मुंडू चाईबासा जिला के सोनुआ, गुदड़ी, कराईकेला, गोईलकेरा, आंनदपुर, मुफ्फसील एवं टेबो थाना के 18 काण्डो में वांछित अभियुक्त है। इसने हत्या, आगजनी, आईईडी लगाने, पोस्टर-बैनर लगाने, पुलिस पार्टी पर गोलीबारी, लेवी वसूलने आदि घटनों को अंजाम दिया है। इस घटना के संदर्भ में गुदड़ी थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है।

इनका रहा योगदान

सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रधरपुर नाथु सिंह मीणा, कोबरा 209 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विक्की कुमार पाण्डेय, सहायक कमांडेंट जसप्रीत सिंह, सोनुवा थाना प्रभारी सोहन लाल, एएसआई पुनु कुमार यादव तथा चाईबासा पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन के सशस्त्र बल शामिल थे।

Posted By: Inextlive