बैंक से 2.35 करोड़ की ठगी करनेवाला धराया
JAMSHEDPUR: मानगो थाना की पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को दो करोड़ 35 लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। वह सिदगोड़ा एग्रिको क्रॉस रोड नंबर चार का रहनेवाला है। धोखाधड़ी में गोलमुरी केबुल बस्ती निवासी अमर सिंह, उलीडीह शर्मा लाइन निवासी अमित श्रीवास्तव और एम श्रीवास्तव भी आरोपित हैं। इन सभी के खिलाफ इंडियन ओवरसीज बैंक, क्षेत्रिय कार्यालय रांची के मुख्य क्षेत्रिय प्रबंधक के संतोष ने जाली कागजात प्रस्तुत कर बैंक से दो करोड़ 65 लाख की धोखाधड़ी कर ऋण लेने और बाद में दो करोड़ 35 लाख का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपितों ने विभिन्न फर्मों के नाम से कैश क्रेडिट सुविधा के तहत जाली कागजातों एवं पट्टों को बैंक जमाकर धोखाधड़ी करते हुए 2010 से 2011 तक के बीच बैक से 2 करोड़ 65 लाख का ऋण लिया गया। बैंक के अधिवक्ता अनिल कुमार जैन की रिपोर्ट के आधार पर कागजातों का जमशेदपुर के रजिस्ट्री ऑफिस से सत्यापन कराया गया। जानकारी हुई कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा ऋण प्राप्त करने के एवज में जो कागजात बैंक को दिए गए वो जाली पाए गए।