jamshedpur news 2024 : वार्षिक खेलकूद में पोखारी शाखा बनी ओवरऑल चैैंपियन


जमशेदपुर (ब्यूरो): टेल्को स्थित सुमंत मालगांवकर स्टेडियम में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनएसपीएस के पोखारी, बारीडीह, कीताडीह, कदमा, आदित्यपुर, बिरसानगर, परसुडीह और गोविंदपुर स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान रेंज के डीआईजी अजय लिंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम की जिला शिक्षा अधिकारी डॉ निर्मला कुमारी ने नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह, कुलपति प्रो डॉ गंगाधर पांडा, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, चेयरमैन मृत्युंजय कुमार झा सहित अन्य ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा


अजय लिंडा ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में खेलकूद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए शिक्षकों और अभिभावकों को ब'चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुल सचिव नागेंद्र सिंह, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की सभी ईकाइयों के प्रधानाचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।मार्च पास्ट में एनएसपीएस कदमा फस्र्ट

खेल प्रतियोगिता के दौरान मार्च पास्ट में प्रथम एनएसपीएस कदमा, द्वितीय एनएसपीएस परसुडीह और तृतीय पुरस्कार एनएसपीएस पोखारी को मिला। इसके अलावा ड्रिल प्रदर्शन में प्रथम एनएसपीएस बारीडीह और एनएसपीएस बिरसानगर, द्वितीय एनएसपीएस पोखारी और तृतीय स्थान पर एनएसपीएस आदित्यपुर रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बालक वर्ग में अभिषेक कुमार (एनएसपीएस बिरसानगर) और बालिका वर्ग में अनुपा भागल (एनएसपीएस आदित्यपुर) को मिला। प्रतियोगिता के ओवरऑल विजेता का पुरस्कार एनएसपीएस पोखारी को मिला, जबकि एनएसपीएस गोविंदपुर उपविजेता रहा।

Posted By: Inextlive