बाजार में बिक रहा मिलावटी सरसो तेल, नौ ठिकानों पर छापेमारी
ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न् : पश्चिमी सिंहभूम जिले में खाद्य तेल खाना भी खतरे से खाली नहीं रहा। मिलावटखोर सरसों व रिफाइंड तेल में मिलावट कर रहे हैं। लगातार मिल रही मिलावट खोरी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को दोपहर 12 बजे सदर अनुमंडल पदाधिकारी पारितोष ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने चाईबासा के बाजारों में के किराना व्यापारियों के यहां औचक छापा मारा और नमूने संग्रहित किए। टीम में सदर एसडीओ के अलावा सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा। जगन्नाथ हेंब्रम, अंचल अधिकारी सदर युगल राम समेत कई अफसर थे।
मचा हड़कंप, शटर डाउनछापामारी दल के पहुंचते ही बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के शटर तुरंत गिरा दिए.बाद में जब पता चला कि यह छापा खाद्य तेल बिक्री करने वालों के यहां पड़ रहा है तो लोगों ने दुकानें फिर से खोल लीं।
इन दुकानों से लिया गया सैंपल 1. मृणाल एंड संस, पुलिस लाइन के पास 2. पंकज ट्रेडर्स, नटवर विजयवर्गीय, यूरोपियन क्वाटर्स 3. चिरंजी लाल अग्रवाल, मेन रोड, 4. अजय आयल, स्टेशन रोड, 5. मनू राय, बबलू राय, तंबाकू पट्टी, 6. वेदांता इंटरप्राइजेज, पप्पू खिरवाल, तंबाकू पट्टी,7. निरंजन गोयल, नीरू गोयल, छोटा नागपुर ट्रेडर्स