jamshedpur news 2024 : तीन दिनों बाद भी नहीं हुई पीएम मॉल के बाउंसर की गिरफ्तारी
जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर के पीएम मॉल के बाउंसर द्वारा पत्नी और बच्चे के सामने पिटाई के तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीडि़त व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा। उसने सिटी एसपी को मांगपत्र भी सौंपा।21 अप्रैल की घटना पीडि़त सनी सिंह ने बताया कि विगत 21 अप्रैल को वह पीएम मॉल में खरीदारी करने गया था। उसने पीएम मॉल की पार्किंग की बजाय बाहर सडक़ पर खड़ी अन्य गाडिय़ों के साथ अपनी कार पार्क कर दी थी। इसके बाद बाउंसरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में सनी का सिर फट गया। घटना के बाद उसका एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के संबंध में उसने बिस्टुपुर थाना में अज्ञात तीन बाउंसरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।लगाया यह आरोप
सन्नी का आरोप है कि आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर उल्टे बाउंसरों की ओर से पीएम माल सिक्योरिटी प्रबंधन ने सन्नी पर ही झूठा मामला दर्ज कर दिया। इसे लेकर वह और उसका परिवार डरा हुआ है। अपनी जान माल की रक्षा को लेकर सन्नी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सिटी एसपी के पास पहुंचा और वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सन्नी ने कहा कि सिटी एसपी ने आश्वस्त किया है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।