पीएम आवास बनाने की कवायद शुरू
JAMSHEDPUR: बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती अपार्टमेंट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। नगर विकास विभाग से अपार्टमेंट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का टेंडर लेने वाली श्रेयी कंपनी के अधिकारियों ने अर्णव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बिरसानगर के बैकुंठनगर में 37 एकड़ जमीन की मापी शुरू की। दो-तीन दिन तक चलने वाली इस मापी के बाद श्रेयी कंपनी पीएम आवास योजना के अपार्टमेंट की डिजाइन तैयार करेगी।
जेएनएसी ने मांगी थी जमीनबिरसानगर के बैकुंठ नगर में प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने 37 एकड़ जमीन मांगी थी। उसे जो जमीन मिली उसमें बड़े पैमाने पर अतिक्रमण था। इस पर यहां अतिक्रमण अभियान चला कर दो बड़े मकान और 30 अन्य छोटे मकान व बाउंड्री वाल को ध्वस्त किया गया। मकानों को जमींदोज करने के बाद शनिवार को सुबह 11 बजे से जमीन की मापी शुरू हुई। श्रेयी कंपनी के तीन अधिकारियों के अलावा जेएनएसी के सिटी मैनेजर सोनल सिंह चौहान, प्रधानमंत्री आवास योजना देखने वाले हरिकांत उपाध्याय व कर्णिका साहा के अलावा राजस्व कर्मचारी और अमीन मौजूद थे। मापी का काम शाम साढ़े चार बजे तक चला। इसमें पूरी जमीन नहीं मापी जा सकी। अभी दो दिन तक और मापी कराई जाएगी। मापी के बाद ये साफ हो जाएगा कि अपार्टमेंट बनाने के लिए कितनी जमीन है।
जमीन मापी के बाद होगा तय जेएनएसी इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 33 हजार फ्लैट बनाए जाने हैं। इनमें से बिरसागर में तकरीबन 5000 फ्लैट के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन, जेएनएसी के अधिकारियों के मुताबिक जमीन की मापी के बाद तय होगा यहां कितने फ्लैट बनाए जाएंगे। जेएनएसी में देना होगा आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्तावित किफायती फ्लैट उन्हीं को मिलेंगे जिनकी सालाना आमदनी तीन लाख रुपये से कम है। इच्छुक लोगों को जेएनएसी में आवेदन देना होगा। इसके साथ 200 रुपये प्रक्रिया शुल्क लगेगा। सूची में नाम आने पर 25 हजार रुपये जमा कर फ्लैट बुक कराना होगा।