पीएलएफआई समर्थक को पुलिस ने दबोचा
BANDGAON: चाईबासा पुलिस को बन्दगांव थाना क्षेत्र के खाण्डा गांव के जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के जीदन गुडिया, शनिचर सुरीन एवं अजय पुर्ती के दस्ते की भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई के लिए सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं चाईबासा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। रविवार को सुबह में खाण्डा गांव के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जकरियस हेम्ब्रम, उम्र 20 वर्ष, पिता तुरी हेम्ब्रम, गांव खाण्डा, थाना बंदगांव बताया। उसने बताया कि प्रतिबंधित पीएलए़फआई उग्रवादी संगठन के जीदन गुडि़या व शनिचर सुरीन के दस्ते के लिए ठेकेदारों से लेवी वसूलना, राशन सामग्री पहुंचाना एवं पुलिस की गतिविधि की वह सूचना देता था। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर इसके पास से एक काले रंग का वायरलेस रेडियो सेट, वायरलेस रेडियो सेट का चार्जर दो पीस, चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल, जींस की जेब से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दो पर्चे मिले। इसमें लाल रंग से पीपुल्स लिब्रिशेन फ्रंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ है। इस संबंध में बंदगांव थाना में भारतीय दण्ड संहिता एवं सीएलए एक्ट की धाराओं के अंतर्गत काण्ड दर्ज कर उसे चाईबासा जेल भेज दिया गया।
पुलिसकर्मियों ने कर दी धुनाई
जमशेदपुर में चे¨कग से बचने को बाइक सवार पुलिसकर्मी को धक्का मार भाग निकले। पुलिसकर्मियों के पीछा किए जाने पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए। पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। पिटाई शुरू कर दी। भीड़ का फायदा उठा एक बाइक सवार भाग निकला। पकड़े गए बाइक सवार दो युवकों को साकची थाना ले गए। घटना रविवार दोपहर साकची थाना के सामने चे¨कग पोस्ट की है। वहां पुलिसकर्मी चे¨कग कर रहे थे। बाइक सवार तीन युवकों को पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मी को धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन पकड़े गए। धक्के से घायल पुलिसकर्मी और बाइक सवार दो युवकों को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं दूसरी ओर बाइक सवार युवकों ने बताया पुलिसकर्मी ने रुकवाने को चलती बाइक की हैंडिल पकड़ ली जिससे अनियंत्रित होकर गिर गए। उनलोगों की कोई गलती नहीं है।