बारीगोड़ा-बामनगोड़ा और गदड़ा इलाके का है मामला.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बारीगोड़ा-बामनगोड़ा और गदड़ा में इन दिनों लोग सडक़ और पानी की समस्या से खासा परेशान हैं। सडक़ तो एक दशक पहले बनी थी, लेकिन आज स्थिति यह है कि विभाग और स्थानीय लोगों की कारस्तानी के कारण ही सडक़ की स्थिति जर्जर हो गई है। यह सारा मामला पानी से भी जुड़ा है। स्थिति यह है कि रोड और पानी की जुगलबंदी लोगों के लिए भारी पड़ रही है। रोड को काटकर पानी का पाइपलाइन बिछाया गया है। इसके बाद रोड काटकर घरों तक कनेक्शन दिया गया है। यह पाइप जहां-तहां से फट गया है और पानी का फव्वारा निकल रहा है। यह पानी पूरे रोड पर फैल रहा है। इस कारण बारीगोड़ा-बामनगोड़ा और गदड़ा में सालों भर भादो सा नजारा ही रहता है। स्थानीय लोग लंबे समय से लिकेज बंद होने की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन उनकी यह आस आज भी अधूरी है।


टूट रही है सडक़

रोड पर लगातार पानी बहने के कारण सडक़ की स्थिति काफी जर्जर हो गई है और इस कारण सडक़ खराब होती जा रही है, लेकिन किसी का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं जा रहा है। वहीं पर पुलिया है और लगातार रोड पर पानी बहाव के कारण सडक़ टूटती जा रही है, जिससे लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसका ध्यान नहीं है और वे एरिया भ्रमण के नाम पर राजनीति करने में लगे हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। राहरगोड़ा टीचर्स कॉलोनी नया बस्ती में पैसा जमा करने के ढाई साल बाद स्वयं के पाइप से पानी का कनेक्शन मिला। आज भी मेन पाइप नहीं बिछाया गया है। तब आश्वासन दिया गया था कि पाइप आएगा तो पाइप लग जाएगा। लीकेज तो आज भी जगह - जगह है। सडक़ पर पानी बर्बाद हो रहा है।नीरज कुमार, राहरगोड़ाजल ही जीवन है, जल है तो कल है का नारा दिया जाता है, लेकिन पेयजल विभाग की लापरवाही के चलते सडक़ पर जल बह रहा है। कहने को लोगों के घरों में पाइप लाइन से कनेक्शन मिला है। लेकिन पानी पीने योग्य नहीं है। लीकेज सर्वविदित है। कई लोगों को आज भी बामनगोड़ा नीचे टोला में कनेक्शन नहीं मिला है। सडक़ पर पानी का पाइप लीक कर रहा है। लाखों करोड़ों गैलन पानी रोज बर्बाद हो रहा है। कोई देखने वाला नहीं है। पहले लीकेज बंद हो फिर सडक़ निर्माण की प्रक्रिया चालू होनी होनी चाहिए।दीपक कुमार, बामनगोड़ा

Posted By: Inextlive