जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने की मस्ती
JAMSHEDPUR: जिला मारवाड़ी सम्मेलन कीसाकची शाखा ने मंगलवार को जुबिली पार्क में वनभोज सह मिलन समारोह किया, जिसमें साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई व मानगो के 300 से अधिक परिवार (लगभग 1100 महिला, पुरूष व बच्चे) शामिल हुए। समाज ने पिकनिक स्पॉट पर स्वच्छता अभियान के साथ अन्न मत करो बर्बाद 'उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में' के संदेश वाले कई बैनर लगा रखे थे।
पिकनिक एरिया में हुए इस मिलन समारोह के दौरान बच्चों और महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलकूद (फनगेम) हुए, जबकि बड़ों ने अंत्याक्षरी आदि का लुत्फ उठाया। खेलकूद व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद व प्रतियोगिता कार्यक्रमों को सफल बनाने में बबीता रिंगसिया, रेखा अग्रवाल, कुसुम रिंगसिया, उमा अग्रवाल, आशा झाझरिया व बजरंग अग्रवाल का योगदान रहा। सभी ने कई प्रकार के लजीज व्यंजन का आनंद उठाया। दिखी राजस्थानी झलकइस मिलन समारोह में भोजन से लेकर खेलकूद प्रतियोगिता तक में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष उमेश शाह, साकची शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया, कोल्हान प्रवक्ता बजरंगलाल अग्रवाल, महावीर प्रसाद मोदी, सांवरमल अग्रवाल, रामकिशन चौधरी, गिरधारी देबुका, सुरज्ञान चौधरी, उमेश कांवटिया, संतोष अग्रवाल, रमेश मूनका, सीताराम देबुका, ओमप्रकाश संघी, छेदी अग्रवाल आदि का योगदान रहा।