पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आज से
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के कॉलेज खुलने के बाद अब परीक्षाओं की बारी है। स्नातकोत्तर (पीजी) सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 22 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। इसके अलावा मेडिकल व इंजीनिय¨रग की परीक्षा भी है। एमसीए की परीक्षा भी है।
स्नातकोत्तर सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा के प्रवेश पत्र छात्रों ने पहले ही डाउनलोड कर लिए है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ। पीके पाणि की ओर से बताया गया कि परीक्षा में करीब 6200 छात्र शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा नौ केंद्रों पर संचालित होगी। परीक्षा द्वितीय पाली में जेकेएस कॉलेज मानगो, करीम सिटी कॉलेज साकची, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज मानगो, बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला, बहरागोड़ा कॉलेज, टाटा कॉलेज चाईबासा, महिला कॉलेज चाईबासा, केएस कॉलेज सरायकेला, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर केंद्र में होगी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए तीन उड़न दस्ता बनाया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता में दो-दो शिक्षक शामिल हैं।वीमेंस कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव आज से
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक होगा। इसमें सभी स्ट्रीम के फाइनल ईयर या पास आउट छात्राएं भाग लेंगी। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने से पूर्व कॉलेज के प्लेसमेंट सेल में नाम रजिस्टर करना होगा। चयनित छात्राओं को दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहर में कार्य करने का मौका मिलेगा।