जमशेदपुराइट्स कोरोना गाइडलाइंस को ही सही तरीके से फॉलो नहीं कर रहे हैं.


जमशेदपुर (ब्यूरो): पूरे देश में कोरोना के थर्ड वेव ओमीक्रोन का खतरा मंडरा रहा है। कई राज्यों ने आंशिक तो कईयों ने पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। कई जगहों पर नाइट कफ्र्यू लगाने की तैयारी है। सिटी में स्थिति एक बार फिर से भयावह होने लगी है। साकची और बिस्टुपुर बाजार में खरीदारों की बेतहाशा भीड़ देखने को मिली। हद तो तब हो गई जब गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए साकची बाजार में मंगला हाट भी लगाया गया था। इतना ही नहीं, बाजार में बेपरवाह लोगों को नवजात बच्चों के साथ बिना मास्क के खरीदारी करते देखा गया।नहीं पहल रहे मास्क
इतना ही नहीं कई दुकानदारों को भी बिना मास्क के देखा गया। जब उनसे पूछा गया तो सबके पास अपनी इस गलती के लिए अलग-अलग बहाने थे। कइयों ने तो यहां तक कह दिया कि मास्क घर में छूट गया है। कुछ लोगों ने पॉकेट में मास्क होने की बात कही तो कुछ लोगों ने कहा कि अभी अभी तो भोजन किया है, इसलिए मास्क नहीं लगाया। वहीं बाजार आयी कुछ महिलाओं से बात करने पर उन्होंने तो इतना तक कह डाला कि कोरोना से तो बाद में मरेंगे, सांस फूलने की बीमारी पहले हो जाएगी इसलिए हम लोग मास्क नहीं पहनेंगे। इसी तरह से बिना मास्क के छोटे छोटे बच्चों को गोद में लिए आई महिलाओं से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो वे बचकर आगे निकलती गईं। तस्वीर सामने न आए, इस कारण लोग अपना मुंह छुपाते रहे। वैसे जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों आदि पर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। साकची गोलचक्कर के पास भी एक जांच टीम थी। वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन लोगों की हजारों की भीड़ रोकने में वे असफल रहे।कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। लोग खुद सतर्क नहीं होंगे तो स्थिति पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा। लोगों से आग्रह है कि वे कोरोना गाइडलाइन फॉलो करें।

डॉ साहिर पॉल, एसीएमओ, जमशेदपुर

Posted By: Inextlive