आरोपी की गिरफ्तारी को एकजुट हुए लोग
-एसएसपी से मिले, की कार्रवाई की मांग
JAMSHEDPUR: मंगलवार देर रात हुई विनोद महतो की हत्या के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर तुडि़याबेड़ा के ग्रामिणों ने एकजुट दिखायी। गुरुवार को ग्रामिणों ने एसएसपी अनुप टी मैथ्यू से मुलाकात कर दोषी की गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि विनोद महतो की हत्या करने वाला नामजद आरोपी भीम गोप बेफ्रिक होकर पूरे गांव में घूम रहा है और उसके खिलाफ गवाही देने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि एमजीएम थाना प्रभारी मूक दर्शक बने हुए हैं। लोगोंने ने अपनी और विनोद महतो की परिवार की सुरक्षा की भी एसएसपी से गुहार लगायी है। इस दौरान मृतक विनोद महतो की पत्नी, बुढ़ी मां के साथ भारी संख्या में गांव वाले एसएसपी ऑफिस पर मौजूद थे। मंगलवार की रात हुई थी हत्यामंगलवार की देर रात विनोद गोप शराब के नशे में था। इसके बाद खैनी-बीड़ी को लेकर उसके पड़ोसी भीम के साथ उसकी बकझक हुई थी। इसी बीच भीम ने लगातार युवक को कई बार चाकू से प्रहार किया। जिसपर विनोद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। घटने के बाद से ही आरोपी फरार है।
जुस्को में वेज रिवीजन की वार्ता टली
जुस्को में वेज रिवीजन को लेकर गुरुवार को होने वाली वार्ता टल गई। बताया जा रहा है कि जुस्को श्रमिक यूनियन व कंपनी प्रबंधन ने अलग-अलग प्रस्ताव तैयार किए हैं। इस पर प्रबंधन को जुस्को एमडी आशीष माथुर से चर्चा करनी थी, लेकिन एमडी के अचानक बाहर चले जाने के कारण वार्ता नहीं हो सकी। जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बताया कि जुस्को में वेज रिवीजन कराने को लेकर लगातार कंपनी पर दबाव बनाया जा रहा है। जब तक कोई नतीजा नहीं निकल जाता तब तक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।