सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के झारखंड बिगेस्ट फेस्ट का ग्रैंड फिनाले टेल्को क्लब में आयोजित हुआ.


जमशेदपुर (ब्यूरो): इस दौरान स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के सिंगिंग का जजमेंट इंडियन आईडल सीजन 13 की सिरशा रक्षित, डांस का जजमेंट मिस इंडिया खादी और डांस नेशनल मॉडल की गोल्ड मेडलिस्ट अनुष्का घोष, मॉडलिंग का जजमेंट ईर्च इंडिया के फाउंडर सह फैशन डिजाइनर शाहबाज अहमद के द्वारा किया गया। इस ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में कुल 35 फाइनलिस्ट ने अपनी उन्नत कला का प्रदर्शन किया। इनमें डांस में 10, मॉडलिंग में 16 और सिंगिंग में 9 फाइनलिस्ट शामिल थे।विजेता हुए पुरस्कृतइस दौरान मॉडलिंग में प्रथम स्थान पर अनीशा मिश्रा रहीं, तो जासमीन सिंह उपविजेता रहीं। वहीं सिंगिंग में सौरभ धवन विजेता तो कृष्णा बहादुर उपविजेता रहे। डांस सीनियर में कंचन शर्मा विजेता और ग्रुप डांस के मनोज एंड टीम उपविजेता तो डांस जूनियर में पीयूष सेन विजेता और स्वीटी मुखी उपविजेता रहीं।


2 लाख रुपए के बांटे गए पुरस्कार

कार्यक्रम की कुल इनामी राशि दो लाख रूपए था जिसे सभी विजेताओं और उपविजेताओं के बीच बांटा गया। इसके साथ ही झारखंड बिगेस्ट फेस्ट में भाग लेने वाले सभी फाइनलिस्ट को भरत सिंह ने सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला आफजाई किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री आकर्षण का केंद्र थीं, जिन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। भाग्यश्री ने जमशेदपुर की जनता से मिले प्यार के लिए आभार जताया।रही अहम भूमिका कार्यक्रम के आयोजन में भरत सिंह के साथ अंजुला सिंह, शत्रुघन सिंह, शक्ति सिंह, सारिका सिंह, मंजूरानी सिंह, तृप्ति सिंह, पूर्णिमा सिंह, पुष्पा सिंह, पी। पुष्पलता, सुचित्रा रूंगटा, रीपा दत्ता, एसपी सिंह, मनोज सोनी, संजीव मिश्रा, छक्कन चैधरी, भास्कर कुमार, रोहित सिंह, विजय सिंह, ग्रीस मिश्रा, मनिंदर शर्मा, मोहम्मद सगीर, सत्यदीप लहरी, राजेश सिंह, सत्यजीत सिंह, आयुष्मान सिंह, युवराज सिंह, अमित शर्मा, वरुण कुमार, कुंदन सिंह, वकार साहनी, मो इलियास, डॉ। जिया, गोविन्द नामता, विक्की श्रीवास्तव, अमन शर्मा, मनप्रीत कौर, लखविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, अमनदीप सिंह आदि की अहम भूमिका रही।

Posted By: Inextlive