पारा शिक्षकों ने साकची थाने में दी गिरफ्तारी
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जमशेदपुर प्रखंड के पारा शिक्षकों ने साकची थाने में गुरुवार को गिरफ्तारी दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षक सरकार पर वादाखिलाफी करने के विरोध में आमबगान मैदान में जुटे। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि पारा शिक्षकों के अधिकार व सम्मान की लड़ाई है। बार-बार सरकार हमारे आंदोलन को झूठा वादाकर समाप्त कर देती है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां से पारा शिक्षक जुलूस की शक्ल में साकची आमबगान से निकले तथा साकची थाना में पहुंचकर गिरफ्तारी दी। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
शिक्षकों ने लगाया काला बिल्लाझारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के नेतृत्व में यहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आरटीई लागू करने की प्रक्रिया के विरोध में गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। सरकार द्वारा बनाए गए आरटीई केनियमों का विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि इसके बाद भी सरकार हमारे पक्ष में कोई निर्णय नहीं लेती है तो हम सभी सरकार की इन नीतियों के विरोध में सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाते हुए शांति मार्च तथा रैलियां निकालेंगे।