पंचायत प्रतिनिधियों ने की सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग


जमशेदपुर(ब्यूरो): बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल को सम्मानित किया गया। इसके बाद उनसे कई अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ ही कीताडीह निवासी 16 वर्षीय कल्ली शर्मा के बारे में बात की गई।गौरतलबहै कि पिछले दिनों सदर अस्पताल के नर्स द्वारा इंजेक्शन देने के बाद 16 वर्षीय लड़की कल्ली शर्मा के हाथ की नस ब्लॉक हो गई थी। हाथ सुन्न होने पर सदर अस्पताल प्रबंधक द्वारा आनन-फानन में उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया।टीएमएच में किया था रेफर


टीएमएच ने सही इलाज के लिए कोलकाता जाने की सलाह दी। इसके बाद उसके परिजन उसे कोलकाता के आमरी हॉस्पिटल ले गए। ईलाज के दौरान कल्ली शर्मा का दाहिना हाथ एवं मांसपेशियों के खराब होने की वजह से ब्लड नहीं बनने एवं शरीर में इंफेक्शन फैलने के डर से दाहिने हाथ को काटना पड़ा। लगभग 15 दिनों के बाद कल्ली शर्मा एवं उनके परिजन वापस अपने घर आ गए हैं। पंसस सुनील गुप्ता ने पीडि़ता के परिजनों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।नौकरी की मांग की

मामले में सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स की लापरवाही के कारण कल्ली शर्मा का दाहिना हाथ काटे जाने पर दोषियों पर कार्रवाई के अलावे कल्ली शर्मा को चतुर्थवर्गीय श्रेणी की सरकारी नौकरी एवं कोलकाता में ईलाज के दौरान अब तक के खर्च सहित उचित मुआवजा की भी मांग की गई। मामले में सिविल सर्जन ने अब तक की जांच रिपोर्ट लेकर 2 दिन के बाद प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देने की बात कही है। इसके अलावे उन्होंने सरकारी नौकरी हेतु सरकार के पास अनुशंसा करने का भी आश्वासन दिया है। सुनील गुप्ता ने कहा कि एक सप्ताह में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उपायुक्त एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में संजय सिंह, अमर सिंह, केशव सिंह, राज कुमार सिंह उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive