jamshedpur news 2024 : आजसू पार्टी के पंचायत सम्मेलन सह मिलन समारोह
जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू पार्टी के पंचायत सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन लुआबासा धानचटानी फुटबाल मैदान में हुआ। इस दौरान झामुमो नेता राजन महतो अपने सैकड़ों साथियों के साथ आजसू में शामिल हुए। वहां कांग्रेस नेता प्रदीप महतो के नेतृत्व में दर्जनों लोग तो महिला नेत्री मीनू कर्मकार के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं पार्टी में शामिल हुईं। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी जन सेवा में विश्वास करती है। जनता के हित में, जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा रहने का और इस क्षेत्र के साथ-साथ इस रा'य के मूल विषयों के साथ रा'य के समुचित विकास का संकल्प लेकर पार्टी के प्रति समर्पण ही उनका मूल उद्देश्य है। कहा कि वर्तमान सरकार का कार्य सिर्फ जमीन छेको और जमीन बेचो में लगा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड महिला अध्यक्ष संगीता कुमारी ने किया।इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर कन्हैया सिंह, संजय मलाकार, संजय सिंह, राजेश कर्मकार, अप्पू तिवारी, निरंजन महतो, संतोष सिंह, हेमंत पाठक, मनोज गुप्ता, सुधीर सिंह, संगीता कुमारी, मंजू राज, सुमित्रा कर्मकार, संगीता कर्मकार, आकाश सिन्हा, प्रमोद चौबे, राजन महतो, प्रदीप महतो, बंकिम महतो, अंजन महतो, प्रदीप महतो, कुर्मू लोहार, बिमल सिंह, राकेश महतो, ठाकुर दास महतो, शंकर महतो, शंभू महतो, शंभू लोहार, सूरज बागत, बाबूलाल महतो, सहित अन्य मौजूद रहे।5 रोगियों का हुआ नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपणआनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा से कैंप से चयनित 5 मोतियाबिंद रोगियों का तमोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण किया गया। सभी का 3 फरवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन कर नि:शुल्क लेंस लगाया गया। रविवार सभी को दवा और चश्मा देकर विदा किया गया। इस मौके पर गदरा एवं सोनारी सहित 50 फलदार पौधे का वितरण किया गया। इस क्रम में 8 फरवरी को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया है।